ऑस्ट्रेलियाने किया शरणार्थियों की संख्या घटाने का ऐलान

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरकैनबेरा – ऑस्ट्रेलिया में आने वाले शरणार्थियों की संख्या को १५ प्रतिशत से कम करने की घोषणा प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने की हैं| आने वाले तीन सालों में ऑस्ट्रेलिया में हर साल केवल १ लाख ६० हजार शरणार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा ऐसा ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने जाहिर किया है| पिछले वर्ष नवंबर महीने में ऑस्ट्रेलियन सुरक्षा यंत्रणाओं ने मेलबर्न शहर में बड़े आतंकवादी हमले का षडयंत्र उधेडा था| उसी समय तीन इस्लामधर्मी शरणार्थियों को गिरफ्तार किया गया था| इस घटना के पश्चात प्रधानमंत्री मॉरिसन ने देश में आने वाले शरणार्थियों की संख्या पर प्रतिबंध लगाने के संकेत दिए थे|

‘शरणार्थियों का मुद्दा यह ऑस्ट्रेलियन जनता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दा होते हुए उस पर उपाय निकालना आवश्यक है’, ऐसे शब्दों में प्रधानमंत्री मॉरिसन ने शरणार्थियों के विषय की नीति में बदलाव करने का बताया था| नई नीति १ जुलाई से लागू होगी और हर साल १ लाख ६० हजार शरणार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा| इससे पहले यह सीमा १ लाख ९० हजार थी| यह सीमा अस्थायी समय के लिए ऑस्ट्रेलिया में स्थानान्तरण करने वालों पर लागू नहीं होने का ऑस्ट्रेलियन सरकार ने की घोषणा में स्पष्ट किया गया है|

पिछले वर्ष नवंबर महीने में मेलबर्न शहर के ‘बोर्क स्ट्रीट’ पर सोमाली वंश के आतंकवादियों ने हमला किया था| उसके पश्चात कुछ ही दिनों में ही मेलबर्न में एक बड़ा आतंकी हमला करने का षडयंत्र उधेडा गया था| इसमें तुर्की वंश के इस्लामी युवक शामिल होने का खुलासा हुआ था| एक के पीछे एक घटित इन घटनाओं के कारण ऑस्ट्रेलिया में शरणार्थियों का मुद्दा फिर से निहाई पर आया है| इस घटना के पश्चात प्रधानमंत्री मॉरिसन ने भी सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने के संकेत दिए थे|

ऑस्ट्रेलियन प्रधानमंत्री ने अपने कथन में देश के मेलबर्न तथा सिडनी जैसे शहरों में शरणार्थियों की भीड़ बढ़ने का मुद्दा उपस्थित किया था| उसी समय इस मुद्दे पर स्थानीय नागरिकों से आलोचना के स्वर व्यक्त होने का भी बताया था| उसके पश्चात नई नीति के संकेत देते हुए ऑस्ट्रेलिया के प्रांत स्वतंत्र फरियाद करें और उसके परिणामतः निर्णय लिया जाएगा, ऐसा प्रधानमंत्री मॉरिसन ने स्पष्ट किया था|

सिडनी जैसे शहर में वर्ष २०१७ में बढ़ती लोक संख्या में ७० प्रतिशत हिस्सा शरणार्थियों का होने का खुलासा हुआ था| उसी समय एक सर्वेक्षण में ४५ प्रतिशत ऑस्ट्रेलियन नागरिकों ने हर वर्ष देश में भर्ती होने वाले शरणार्थियों की संख्या कम करने के लिए सूचित किया था| इस पृष्ठभूमि पर प्रधानमंत्री मॉरिसन में शरणार्थियों का प्रमाण कम करने के विषय में की यह घोषणा महत्वपूर्ण साबित होती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.