ऑस्ट्रेलिया में सियासी नेता एवं पार्टियों के लिए आर्थिक सहायता कर रहे चीनी कारोबारी के प्रवेश पर रोक

Third World Warकैनबरा: ऑस्ट्रेलिया के राजनीति के साथ आर्थिक, शैक्षणिक एवं अन्य संवेदनशील क्षेत्र में प्रभाव बढ़ाने का प्रयत्न करनेवाले चीन को ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त झटका दिया है| चीन के सत्ताधारी कम्युनिस्ट पक्ष से संबंधित होनेवाले हुआंग शिआग्मो इस उद्योजक के ऑस्ट्रेलियन नागरिकत्व प्राप्त करने के प्रयत्न उधेडे गये है| ‘यूहु’ कंपनी के संस्थापक होनेवाले हुआंग का पासपोर्ट तथा परमनेंट रेसिडेंसी की अनुमति रद्द की जाने की जानकारी ऑस्ट्रेलियन प्रसार माध्यमों ने दी है|

ऑस्ट्रेलिया, सियासी नेता, पार्टियों, आर्थिक सहायता, कर रहे, चीनी कारोबारी, प्रवेश, रोकपिछले ३ वर्षों से ऑस्ट्रेलिया एवं चीन के संबंधों में लगातार तनाव निर्माण होने का चित्र दिखाई दे रहा है| शिक्षा संस्था, स्वयंसेवी संस्था तथा अभ्यास गुटों के माध्यम से चीन, ऑस्ट्रेलियन राजनीति में हस्तक्षेप करने के दावे २०१६-१७ इस वर्ष में बड़ी तादाद में सामने आए थे| चीन के इस हस्तक्षेप के विरोध में तत्कालीन प्रधानमंत्री माल्कम टर्नबुल ने आक्रामक भूमिका लेकर ‘फॉरेन इंटरफेयरन्स लॉज्’ को मंजूरी दी थी| इस कानून के अंतर्गत राजनीतिक प्रक्रिया में विदेशी हस्तक्षेप अपराध ठहराया गया है और अन्य देशों के लिए लॉबिंग करनेवाले अधिकृत व्यक्तियों का पंजीकरण करना बंधनकारक होने की बात कही है|

यह कानून मार्च महीने से कार्यान्वित होगा| पर इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन इनकी सरकार ने चीन को झटका दिया है| हुआंग शिआग्मो इस चीनी उद्योजक ने ऑस्ट्रेलिया में बड़ी तादाद में निवेश किया है और शिक्षा संस्था, अभ्यास गुट तथा राजनीतिक नेताओं को ५० लाख ऑस्ट्रेलियन डॉलर से अधिक चंदा देने की बात सामने आ रही है| जिसमें भूतपूर्व विदेश मंत्री बॉब कार इनसे संबंधित संस्था का भी समावेश है|

ऑस्ट्रेलियन सरकार ने चीन के हस्तक्षेप के विरोध में उजागर भूमिका लेकर कार्रवाई करने से चीन से नाराजगी की प्रतिक्रिया उमड़ रही है| चीन राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं कर रहा और ऑस्ट्रेलिया सरकार अपनी नजर बदले, ऐसी सलाह चीन से दी जा रही थी| उस समय चीन के विरोध में कार्रवाई का झटका ऑस्ट्रेलियन वित्त व्यवस्था को लगेगा ऐसा भी सूचित किया गया था| राजनीतिक हस्तक्षेप के साथ चीन से ‘साउथ चाइना सी’ में होनेवाली गतिविधियों को भी ऑस्ट्रेलिया ने विरोध किया है| पैसिफिक महासागर क्षेत्र में चीन के धारणाओं पर होनेवाली आलोचना इन बातों पर भी चीन के सत्ताधारियों ने तीव्र प्रतिक्रिया दी है|

हुआंन के चीन में कम्युनिस्ट पक्ष से होनेवाले संबंध को देखते हुए उनके विरोध में कार्रवाई पर चीन से आक्रामक प्रतिक्रिया आने की आशंका जताई जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.