सेना में महिलाओं के लिए ‘पर्मनंट कमिशन’ की स्वीकृति

नई दिल्ली – रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को भारतीय सेना में महिलाओं के लिए ‘पर्मनंट कमिशन’ को मंजूरी दे दी। इस संबंध में, केंद्र सरकार ने एक अधिसूचना जारी की, जिसमें कहा गया कि महिलाएँ सेना के दस प्रभागों में ‘पर्मनंट कमिशन’ पर काम कर सकेंगी।

'पर्मनंट कमिशन’

पिछले कई सालों से सेना में महिलाओं के लिए ‘पर्मनंट कमिशन’ की मांग की जा रही थी|  कुछ महीने पहले, सुप्रीम कोर्ट ने सेना में महिलाओं के ‘पर्मनंट कमिशन’ के बारे में एक याचिका सुनवाई के दौरान आदेश दिया था।  इस संदर्भ में, रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को सेना में महिलाओं के लिए ‘पर्मनंट कमिशन’ को मंजूरी दी और इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की।

आर्मी एयर डिफेंस, सिग्नल्स, इंजीनियर, आर्मी एविएशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स, आर्मी सर्विस कॉर्प्स, आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स, इंटेलिजेंस कॉर्प्स’ इन वर्गों में महिलाओं को ‘पर्मनंट कमिशन’ मिल सकता है।

इस बीच, देश के रक्षाबलों में महिलाओं का सहभाग कम है। रक्षा चिकित्सा क्षेत्र को छोड़कर, महिलाओं का भारतीय सेना में ३.८९ प्रतिशत, नौसेना में ६.७ प्रतिशत और वायु सेना में १२.३८ प्रतिशत समावेश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.