भारतविरोधी आतंकवाद है पाकिस्तान की राष्ट्रीय नीति – रक्षामंत्री राजनाथ सिंग

देहरादून – /११ का हमला करनेवाला अल कायदा का प्रमुख पाकिस्तान में पाया गया था| २६/११ का सूत्रधार पाकिस्तान में खुलेआम घुम रहा है| यह सभी दुनिया को पुरी तरह से ज्ञात हुआ है| फिर भी भारत को पाकिस्तान पुरस्कृत आतंकवाद से सावधानी बरतने की जरूरत है| क्यों की इस देश ने आतंकवाद यही अपनी राष्ट्रीय नीति बनाई है’, ऐसी कडी आलोचना रक्षामंत्री राजनाथ सिंग ने की है|

इंडियन मिलिटरी एकेडमीकी १४२ वीपासिंग आउट परेडरक्षामंत्री राजनाथ सिंग की मौजुदगी में हुई| इस दौरान बोलते समय रक्षामंत्री ने देश के सामने पाकिस्तान के आतंकवाद की चुनौती अभी भी कायम होने की बात स्पष्ट की| पाकिस्तान ने भारत के साथ चार युद्ध किए है| पर, हर बार इस देश को बडी हार का सामना करना पडा| ऐसा होते हुए भी भारत का यह अजीब पडोसी देश अपनी राह छोडने के लिए तैयार नही| इस देश ने आतंकवाद को अपनी राष्ट्रीय नीति बनाया है, यह आलोचना भी रक्षामंत्री ने इस दौरान की

पिछले कुछ दिनों से रक्षामंत्री राजनाथ सिंग पाकिस्तान की आतंकी हरकतें अभी बंद ना होने का एहसास दिला रहे है| साथ ही पाकिस्तान ने भारत में आतंकी हरकतों को अंजाम देने की कोशिश की तो उसे बडी किमत चुकानी होगी, यह इशारा भी रक्षामंत्री ने दिया है| जम्मूकश्मीर को प्रदान किया गया विशेष दर्जा हटाने का निर्णय भारत ने करने पर भारत में आतंकी हमलें करने के लिए पाकिस्तान की आतकी संगठन सक्रीय हुए है, यह रपट गुप्तचर यंत्रणाओं से दिए जा रहे है| इसके लिए आतंकी संगठनों को पाकिस्तान कीआईएसआईका पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है, यह भी गुप्तचर यंत्रणाओं ने अपने रपट में दर्ज किया है|

साथ ही कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गतिविधियों में काफी बढोतरी हुई है और इसपर भारत ने गंभीरता से संज्ञान लिया है| नियंत्रण रेखा से आतंकियों की घुसपैठ करवाकर जम्मूकश्मीर में आतंकवाद फैलाने की साजिश पाकिस्तान की सेना ने की है| पर, भारतीय सेना की सतर्कता की वजह से यह साजिश नाकाम की जा रही है| ऐसी स्थिति में पाकिस्तान ने अपनी कोशिशें और भी तीव्र करके भारतीय सेना की चौकियों पर गोलिबारी एवं मॉर्टर्स के हमलें करने की घटना लगातार सामने रही है|

इस पृष्ठभूमि पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंग ने पाकिस्तान कीआतंकवादी राष्ट्रीय नीतिपरकी हुई आलोचना ध्यान आकर्षित कर रही है| अगले समय में भारत में आतंकी हमला हुआ तो उसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान पर ही रहेगा, यह संकेत भी रक्षामंत्री इसके जरिए दे रहे है| साथ ही भारत इसके आगे आतंकी हमलें बर्दाश्त नही करेगा और इन हमलों के गंभीर परिणाम पाकिस्तान को भुगतने ही होंगे, यह संदेशा रक्षामंत्री राजनाथ सिंग ने पाकिस्तान के साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी दिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.