चीन के साथ तनाव के चलते अमरीका ने किया ‘मिनिटमन थ्री’ का परीक्षण

कैलिफोर्निया – कैलिफोर्निया के वैंडंर्ब स्पेस फोर्स के अड्डे से अमरिकि वायुसेना ने ‘मिनिटमन थ्री’ नामक अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। ‘मिनिटमन थ्री मिसाइल’ परमाणु वाहक क्षमता का है। ‘स्पाय बलून’ के मुद्दे पर चीन के साथ तनाव बढ़ने के दौरान यह परीक्षण करके अमरीका ने अपनी परमाणु तैयारी दर्शाई है, ऐसा दावा किया जा रहा है।

इस अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल ने ४,२०० मील की दूरी तय की। पैसिफिक आयलैण्डस्‌ के क्वायालिन द्वीपसमूह तक मिनिटमन थ्री का रिएन्ट्री वेहिकल जा पहुँचा था। ‘मिनिटमन थ्री’ अमरीका के ‘न्युक्लियर ट्रायडंट’ का हिस्सा है। कैलिफोर्निया हवाई अड्डे पर मोबाईल लौन्चर्स के ज़रिये यह परीक्षण किया गया। इससे पहले ट्रायडंट पनडुब्बी एवं लंबी दूरी के स्ट्रैटेजिक एवं स्टेल्थ बॉम्बर विमान से भी इस परमाणु वाहक अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया है।

मिनिटमन थ्री का यह परीक्षण किसी एक देश के खिलाफ न होने का बयान अमरिकी वायुसेना ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.