अमरिकी युद्धपोत की तैवान की खाडी में गश्त

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन -मिसाइलों से तैनात अमरिका की ‘यूएसएस एंटिटॅम’ युद्धपोत ने तैवान की खाडी में सफर किया| एशिया-प्रशांत क्षेत्र के मुक्त और खुले समुद्री क्षेत्र की सुरक्षा के लिए अमरिका प्रतिबद्ध है, यह याद दिलाने के लिए यह युद्धपोत रवाना की थी, ऐसा अमरिकी अधिकारी ने स्पष्ट किया है| कुछ घंटे पहले अमरिका और तैवान के बीच बने लष्करी सहयोग पर की आलोचना करके तैवान को आजादी ना मिले, इस लिए युद्ध शुरू करने की धमकी चीन ने दी थी| वही, चीन की इस धमकी पर जवाब देने के लिए अमरिका ने तैवान की खाडी में यह युद्धपोत रवाना की है, यह दावा हो रहा है|

तैवान अपना ही क्षेत्र है, यह दावा करके अमरिका और तैवान के बीच हुए २.२ अरब डॉलर्स की लष्करी सहायता चीन ने अवैध होने की बात कही है| साथ ही अमरिका की यात्रा कर रहे तैवान की राष्ट्राध्यक्ष ‘त्साई ईंग वेन’ को अमरिका देश के बाहर निकाले यह मांग भी चीन ने की थी| लेकिन, अमरिका अपनी मांगों को थोडी सी भी किमत नही दे रही है, यह देखकर क्रोधित हुए चीन ने अमरिका को धमकाया है| तैवान को चीन से अलग करने की कोशिश की तो चीन की सेना सार्वभूमता एवं एकता बरकरार रखने के लिए युद्ध के लिए तैयार होने का इशारा चीन ने दिया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.