वायुसेना की ओरसे ८३ ‘तेजस’ की माँग

नई दिल्ली: पूर्णरूप से भारतीय बनावट के ८३ ‘तेजस’ विमानों की खरीदारी करने का फैसला भारतीय वायुसेना ने लिया है। ५० हजार करोड़ रुपयों का यह व्यवहार होने वाला है और इन विमानों के लिए वायुसेना ने हिंदुस्तान एरोनॉटीक्स लिमिटेड (हल) को ‘रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल’ भेजने की खबर है। इसके पहले वायुसेना ने ४० ‘तेजस’ विमानों की ऑर्डर दी थी।

तेजस, माँग, भारतीय वायुसेना, लड़ाकू विमान, निवृत, नई दिल्ली, हल

भारतीय वायुसेना के बेड़े के मिग-२१, मिग-२७ और मिग-२९ विमान धीरे धीरे निवृत्त हो रहे हैं और अगले दस सालों में इन लड़ाकू विमानों के १४ स्क्वार्डन निवृत हो चुके हैं। इन विमानों की जगह भारतीय बनवत के हल्के वजन की बहुउद्देशीय ‘तेजस’ विमान लेने वाले हैं। पिछले वर्ष रक्षा मंत्रालय के ‘डिफेन्स एक्विजिशन कौंसिल’ ने इसके लिए मंजूरी दी थी।

इसके पहले वायुसेना ने ४० विमानों की मांग सीके पहले ‘हल’ में दर्ज कराई है। उसके बाद अब और ८३ विमानों की खरीदारी करने का निर्णय लिया गया है। इसके संबंधी प्रपोजल ‘हल’ को भेजा गया है। अगले पांच महीनों में इस संबंध में अनुबंध हो सकता है, यह जानकारी वायुसेना के अधिकारी ने दी है, ऐसा सूत्रों ने कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.