पठानकोट में ‘लश्‍कर’ के तीन आतंकी गिरफ़्तार

चंदीगड/श्रीनगर – पठानकोट में ‘लश्‍कर-ए-तोयबा’ के तीन आतंकियों को गिरफ़्तार किया गया है। पंजाब के ज़रिये जम्मू-कश्‍मीर में हथियारों की तस्करी चलानेवाला रैकेट भी इनकी गिरफ़्तारी से ध्वस्त हुआ है। आतंकी हमला करवाने के लिए ये हथियार पहुँचाने की ज़िम्मेदारी इन तीनों पर थी। इनकी गिरफ़्तारी से बड़ा आतंकी हमला भी नाकाम किया गया है। पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान पंजाब के ज़रिये हथियारों की तस्करी करने के मामले सामने आए हैं।Lashkar-e-Taiba Weapons Pathankoat

गुरुवार के दिन पठानकोट इलाके में की गई कार्रवाई के दौरान आमिर हुसेन वानी और वासिम हसन वानी इन लश्‍कर के दो आतंकियों को गिरफ़्तार किया गया था। इन दोनों से दस हैंड़ ग्रेनेड़, एके-४७ रायफल, २ मैगझीन और ६० गोलियाँ जब्त की गयीं थीं। इन दोनों की जाँच में उनके तीसरें सहयोगी का नाम सामने आया था। उसे भी शनिवार के दिन गिरफ़्तार किया गया। इसका नाम जावेद मोहम्मद बट है। ये तीनों कश्‍मीर के निवासी हैं और इनकी जाँच में और जानकारी प्राप्त होने की संभावना है।Lashkar-e-Taiba Terrorists

पंजाब की सीमा पर पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी होने की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। जम्मू-कश्‍मीर से धारा-३७० हटाने के बाद पंजाब में आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई हैं। राज्य में हथियारों की तस्करी करनेवालों के कुछ रैकेट भी ध्वस्त किए गए हैं। इसके अलावा पंजाब में ड्रोन के ज़रिये हथियारों की तस्करी करने की कोशिश में पाकिस्तान जुटा होने की बात स्पष्ट हुई थी। इसी कारण, इन तीनों की हुई गिरफ़्तारी अहमियत रखती है।

इसी बीच जम्मू-कश्‍मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकी ढ़ेर हुए। इस हफ़्ते की शुरुआत में अलग अलग जगहों पर हुईं तीन मुठभेड़ों में हिजबुल के १४ आतंकियों को मारा गया था। इसके बाद कुलगाम में भी हिजबुल के आतंकी मारे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.