अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में सुरक्षा दल के २७ जवानों की मृत्यु

काबूल – अफगानिस्तान में तालिबान ने दो से तीन जगहों पर कराए हमलों में, सुरक्षा दल के २७ जवानों की मृत्यु हुई है। पिछले २४ घंटों में अफगानिस्तान के सुरक्षा दलों पर के हमलें बढ़े हुए दिखाई दे रहे हैं ।

रविवार को तालिबान ने अफगानिस्तान के उत्तर-पूर्वी प्रांत के ताखार में पुलिस अधिकारियों के कार्य को लक्ष्य बनाया। इसमें १३ पुलीसकर्मियों की मृत्यु हुई है। वहीं, अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत के झाबल में तालिबान ने चौकियों पर हमले किए होकर, उसमें अफगानी सुरक्षादल के ११ जवान मारे गए हैं। साथ ही, तालिबान ने अफगानिस्तान के हेलमंड और बाघलहान प्रांतों की सुरक्षाचौकियों को लक्ष्य बनाया। इसमें सुरक्षा दल के ४ जवान मारे गए; वहीं, बागलहान प्रांत में १३ तालिबानी मारे गए, ऐसा बताया जा रहा है। अफगानिस्तान में विभिन्न प्रांतों में हुए हमलों में कुल २७ जवान मारे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.