‘अमरीका और रशिया के उत्तम संबंधों को बुरा कहनेवालें मूर्ख हैं’ : डोनाल्ड ट्रम्प की टिप्पणी

वॉशिंग्टन, दि. ८ : ‘रशिया के साथ अच्छे संबंध रखना यह बहुत ही अच्छी बात है और इसमें बुरा कुछ भी नहीं| केवल मूर्ख और जोकर ही इस बात को बुरा कह सकते हैं’ ऐसे शब्दों में अमरीका के नियोजित राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड़ ट्रम्प ने, रशिया के साथ के सहयोग का ज़ोरदार समर्थन किया| अमरीका की खुफ़िया एजन्सियाँ और ओबामा प्रशासन, ट्रम्प की जीत में रशिया का हाथ होने का गंभीर आरोप कर रहे हैं, फिर भी ट्रम्प ने खुलेआम रशिया का समर्थन करने की आक्रामक भूमिका अपनायी है|

डोनाल्ड ट्रम्पदो दिन पहले अमरीका की खुफिया एजन्सी ने, डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के लिए रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमिर पुतिन ने खुद आदेश दिये होने का और उसके तहत रशियन खुफिया एजन्सी ने मुहिम चलायी होने का रिपोर्ट प्रकाशित किया था| अमरीका की ‘नैशनल इंटेलिजन्स’ इस खुफ़िया एजन्सी के प्रमुख जेम्स क्लॅपर ने संसद के सामने हुई सुनवाई में, राष्ट्राध्यक्षपद चुनाव में रशिया का हस्तक्षेप रहा होने के सबूत अमरिकी एजन्सी के पास हैं, ऐसा कहा था|

अमरिकी खुफिया एजन्सी ने, रशियासंबंधित रिपोर्ट की पृष्ठभूमि पर शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाक़ात भी की थी| इस मुलाक़ात के बाद ट्रम्प ने स्वतंत्र निवेदन जारी कर, मतदान के दौरान और रिझल्ट में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप दिखायी नहीं दिया था, ऐसा स्पष्ट किया था| उलटा डेमोक्रॅट पार्टी चुनाव में हुई अपनी हार को छुपाने के लिये अलग अलग मार्गों का अवलंबन कर रही है, ऐसा आरोप नियोजित राष्ट्राध्यक्ष ने किया था|

डोनाल्ड ट्रम्पइस पृष्ठभूमि पर ट्रम्प ने ट्विटर पर जारी किये नये बयानों मे, रशिया के साथ अमरीका के अच्छे संबंधों का समर्थन किया| डोनाल्ड ट्रम्प ने एक के बाद एक ऐसे तीन ट्विट्स किये हैं| पहले ट्विट में, रशिया के साथ अच्छे संबंधो को विरोध करनेवालों को ‘मूर्ख’ संबोधित कर आलोचना की है| वहीं, अगले ट्विट में – ‘अमरीका के सामने कई समस्याएँ हैं| उनमें एक और समस्या खड़ी करने की मेरी बिलकुल इच्छा नहीं’ ऐसा ट्रम्प ने कहा था|

‘मेरे शासन में रशिया अमरीका की पहले से ज़्यादा इज्जत करेगा और सम्मान देगा| आनेवाले समय में, दोनो देश दुनिया में कई समस्याओं का हल निकालने के लिये एकदूसरे की सहायता करेंगे’ ऐसा विश्‍वास ट्रम्प ने तीसरे ट्विट में व्यक्त किया| इस ट्विट के बाद अमरीका में खलबली मची दिखायी दे रही है|

राष्ट्राध्यक्ष बराक ओबामा, खुफ़िया एजन्सी के वरिष्ठ अधिकारी और खुद डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के वरिष्ठ नेता, जब रशियाविरोधी भूमिका अपना रहे हैं, तब ट्रम्प ने रशिया के साथ अमरीका के उत्तम संबंधों का समर्थन करने नया विवाद छेड़ा है| उनकी यह भूमिका अमरीका की रक्षा तथा खुफ़िया एजन्सियों को मुश्किल में ला सकती है|

इतना ही नहीं, बल्कि ट्रम्प के बयानों से रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन की ताक़त बढ़ गयी है, ऐसी आलोचना विश्‍लेषकों द्वारा की जा रही है| इसके कारण अमरीका की विदेश नीति की सुसंगति बिगड़ेगी और इसके धक्के अमरीका को सहन करने पड़ेंगे, ऐसी चेतावनी जानकारों द्वारा दी जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.