‘साउथ चाइना सी’ में अमरिका, ब्रिटेन की युद्धपोतों का और एक युद्धाभ्यास

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरमनीला/बीजिंग – साउथ चाइना सी में परिवहन की स्वतंत्रता रेखांकित करने के लिए ब्रिटेन ने १० दिनों पहले इस सागरी क्षेत्र की दिशा में विमान वाहक युद्ध नौका रवाना करने की बात घोषित की थी| इस घोषणा पर बौखलाए हुए चीन ने ब्रिटेन पर आलोचना की थी| उसे हफ्ता हो रहा था कि ब्रिटेन ने अमरिका के साथ साउथ चाइना सी के क्षेत्र में एक और अभ्यास किया है| लगातार दूसरे महीने में ब्रिटेन और अमरिका इस सागर क्षेत्र में अभ्यास करके चीन को चेतावनी देते दिखाई दे रहे हैं| दौरान साउथ चाइना सी में ब्रिटेन के लष्करी गतिविधियों की वजह से और ब्रिटेन में मैत्रीपूर्ण संबंधों पर परिणाम होने की चेतावनी चीन के दैनिक ने दी है|

अमरिकी नौसेना की ‘यूएसएनएस ग्वादालूप’ ऑयल टैंकर और ब्रिटेन के नौसेना की एचएमएस मोंट्रोस इस विध्वंसक ने कुछ दिनों पहले साउथ चाइना सी के क्षेत्र में युद्धाभ्यास किया था| ब्रिटेन के नौसेना और नौसैनिकों के लिए यह युद्धाभ्यास बहुत महत्वपूर्ण था, ऐसा एचएमएस मॉन्ट्रोस कमांडर कौनोर ओ’निल ने कहा है| युद्ध समय में ईंधन वाहक जहाज पर हुआ हमला और उस समय सहायक विध्वंसक से दिए जाने वाला प्रतिउत्तर का अभ्यास किया गया तथा युद्ध समय में विध्वंसक को होने वाले ईंधन प्रदाय और उस समय सुरक्षा देने अभ्यास भी होने की जानकारी कमांडर ओ’नील ने दी है|

उत्तर अटलांटिक क्षेत्र के सदस्य देशों ने लष्करी संगठन नाटो के सीमा नियमों के अनुसार यह अभ्यास करने की जानकारी ओ’नीलने दी है| पिछले महीने में अमरिका के यूएसएस मैककैंबेल और ब्रिटेन के एचएमएस एर्गिल इन युद्धनौकाओं ने उसी सागरी क्षेत्र में अभ्यास किया था| उस पर चीन ने जोरदार आलोचना की थी| उसके बाद १० दिनों पहले ब्रिटेन के रक्षा मंत्री गेविन विलियमसन ने साउथ चाइना सी की गश्ती के लिए ब्रिटेन के विमानवाहक युद्धनौका रवाना करने की बात घोषित की थी|

इस क्षेत्र में परिवहन की स्वतंत्रता की सुरक्षा करने के लिए तैनात होने वाले अमरिकी युद्धनौका को सहायता के तौर पर अपने विमान वाहक युद्धनौका रवाना करने की बात ब्रिटेन के रक्षामंत्री ने घोषित की थी| उसके लिए ब्रिटेन की ‘एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ’ साउथ चाइना सी के लिए रवाना होने की घोषणा विलियमसन ने की थी| आनेवाले महीने के आखिर में अमरिका के एफ-३५ स्टेल्थ लड़ाकू विमान से सज्ज होने वाली ब्रिटेन की विमान वाहक युद्धनौका साउथ चाइना सी में दाखिल होगी|

इससे पहले भी ब्रिटेन और अमरिका के युद्ध नौकाओं ने इस सागर क्षेत्र में युद्धाभ्यास का आयोजन करके चीन के नाराजगी में बढ़ोतरी करने की आलोचना चीन के माध्यम कर रहे हैं| ब्रिटेन के वित्तमंत्री फिलिप हैमंड चीन में दाखिल हो रहे हैं| दोनों देशों में व्यापार वृद्धि करने के लिए हैमंड अपने इस चीन दौरे में प्रयत्न करने वाले है| पर इससे पहले भी ब्रिटेन ने अपने विमानवाहक युद्धनौकाओं की तैनाती की घोषणा करके दोनों देशों के संबंध जटिल बनाने की आलोचना चीनी माध्यम कर रहे हैं| तथा आनेवाले समय में साउथ चाइना सी को बहुत बड़ा महत्व होने का दावा करके ब्रिटेन के रक्षामंत्री ने विमानवाहक युद्धनौकाओं की तैनाती का समर्थन किया है|

दौरान साउथ चाइना सी तथा इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए चीन यह दीर्घकालीन खतरा होने का दावा अमरिका के इंडो-पैसिफिक कमांड के प्रमुख एडमिरल फिलिप डेविडसन ने किया है| तथा ब्रिटेन के बाद फ्रान्स भी आनेवाले महीने में इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में तैनाती के लिए अपने विमानवाहक युद्ध पोत को रवाना करने वाला है| चार्ल्स दी गॉल यह लगभग ५ महीने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में तैनात रहेंगी, ऐसी घोषणा फ्रान्स के रक्षा मंत्रालय ने की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.