‘साउथ चाइना सी’ में अमरिका और जापान की युद्धपोतों का युद्धाभ्यास

Third World Warटोकियो: अमरिका की विशाल विमान वाहक युद्धनौका ‘यूएसएस रोनाल्ड रीगन’ एवं जापान की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर वाहक युद्धनौका ईझूमो इनका साउथ चाइना सी के क्षेत्र में युद्धाभ्यास संपन्न हुआ| इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में परिवहन की स्वतंत्रता रेखांकित करने के लिए यह युद्धाभ्यास आयोजित होने की बात अमरिका एवं जापान ने स्पष्ट की है| व्यापार युद्ध, हुवेई, तैवान के साथ लष्करी सहयोग इन मुद्दों पर चीन और अमरिका के संबंधो में पहले ही तनाव निर्माण हुआ है|

जापान में तैनात होनेवाले अमरिका के सातवें आरमार के यूएसएस रोनाल्ड रीगन इस विमानवाहक युद्धनौका ने अपने सहायक युद्ध नौकाओं के साथ इस युद्धाभ्यास में हिस्सा लिया था| लगभग ९० विमान और हेलीकॉप्टर से सज्ज यूएसएस रीगन ने लड़ाकू हेलीकॉप्टर ने सज्ज होनेवाले इझूमो युद्ध नौका और अपने सहायक युद्ध नौकाओं के साथ चार दिन साउथ चाइना सी के क्षेत्र में युद्धाभ्यास किया| उसमें सागरी युद्धाभ्यास के साथ हवाई अभ्यास करने की जानकारी जापान के रक्षा मंत्रालय ने दी है|

तथा अमरिका और जापान के युद्ध नौकाओं ने साउथ चाइना सी के क्षेत्र में हवाई एवं सागरी युद्धाभ्यास करना इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में परिवहन की स्वतंत्रता रेखांकित करने के लिए था, ऐसा अमरिका के सातवें आरमार ने घोषित किया है| इस युद्धाभ्यास के बाद अमरिका के कुछ युद्धपोत फिलीपाइन्स के लिए रवाना हुई है| अमरिका के तटरक्षक दल की गश्ती नौका भी फिलिपाईन्स के सागरी क्षेत्र में तैनात किए गए हैं| तथा जापान की २ युद्धनौका इंडो-पैसिफिक में तैनाती के लिए रवाना हुई है|

इस हफ्ते की शुरुआत में चीन की एकमात्र विमानवाहक युद्धनौका ‘लिओनिंग’ पैसिफिक क्षेत्र के सफर पर निकली है| चीन की इस विमानवाहक युद्धनौका ने जापान के मियाको और ओकिनावा इन द्वीपों के पास यात्रा की है| मियाको द्वीप पर जापान के तथा ओकिनावा द्वीप पर अमरिका का सबसे बड़ा अड्डा है| लिओनिंग की इस कार्रवाई के बाद अमरिका एवं जापान के युद्ध नौकाओं ने साउथ चाइना सी के सागरी क्षेत्र में युद्धाभ्यास करने की बात कही जा रही है| पर लिओनिंग की पैसिफिक यात्रा का एवं अमरिका के जापानी युद्ध नौकाओं के साथ साउथ चाइना सी में अभ्यास करने का संबंध ना होने की बात जापान के रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट की है|

पिछले २ महीनों में अमरिका ने भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया फिलिपाईन्स एवं तैवान इन मित्र देशों के साउथ चाइना सी के क्षेत्र में आयोजित किया यह चौथा युद्धाभ्यास है| इससे पहले ऑस्ट्रेलियन युद्धनौकाओं ने साउथ चाइना सी में किए युद्धाभ्यास के दौरान चीन ने ऑस्ट्रेलियन हेलीकॉप्टर्स पर लेजर से निशाना साधा था| चीन की इस कार्रवाई पर अंतरराष्ट्रीय स्तर से जोरदार आलोचना हुई थी|

दौरान साउथ चाइना सी पर अपना सार्वभौम अधिकार होने का दावा चीन कर रहा है| तथा चीन ने इस सागरी क्षेत्र में कृत्रिम द्वीप का निर्माण करके उसका लष्करीकरण शुरू किया है| इस दौरान फिलिपाईन्स, वियतनाम, ब्रूनेई, मलेशिया और तैवान इन देशों ने साउथ चाइना सी पर बताये हक को भी चीन ने ठुकराया है| पर अमरिका ने चीन के इस दावेदारी को ठुकराकर साउथ चाइना सी के क्षेत्र में अपनी युद्धनौकाओं की गश्ती और युद्धाभ्यास जारी रखा है| वही, इस सागरी क्षेत्र में अपने कृत्रिम द्वीपों पर लष्करी तैनाती बढ़ाकर चीन अमरिका को प्रत्युत्तर देने के लिए प्रयत्न कर रहा है| इस रूप से एक दूसरों पर दबाव बना रही तनाव पूर्ण स्पर्धा साउथ चाइना सी में भड़की है और आनेवाले समय में उसकी तीव्रता अधिक बढ़ेगी ऐसी चिंता विश्‍लेषकों से व्यक्त हो रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.