ऑस्ट्रेलिया में बनाए नौसेना अड्डे का विस्तार करने के लिए अमरिका की तैयारी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरकैनबरा/वॉशिंगटन – साउथ चाइना सी में शुरू चीन की हरकतें नियंत्रित करने के लिए अमरिका ने इंडो-पैसिफिक में रक्षा सज्जता पर अधिक ध्यान केंद्रित किया है| इसी के तहेत ऑस्ट्रेलिया के ‘डार्विन’ में बनाए नौसेना अड्डे का विस्तार करने की योजना अमरिका ने बनाई है| उसके लिए लगभग २१ करोड़ डॉलर्स का प्रावधान होने की बात अमरिकी संसद में प्रस्तुत किए एक प्रस्ताव से सामने आ रही है| इस संदर्भ में खबर को ऑस्ट्रेलिया के विदेशमंत्री मारिस पेन ने समर्थन दिया है|

साउथ चाइना सी के सागरी क्षेत्र में १०० से अधिक कृत्रिम द्वीपों का निर्माण करके वहां के ३० से अधिक द्वीपों का लष्करीकरण करने के बाद चीन ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अपनी गतिविधियां तेज की है| इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में ‘डीप वाटर पोर्ट’ अथवा ‘डीप वाटर साइट’ विकसित करने की घोषणा चीन ने हालही में की थी| इसके लिए चीन ने आग्नेय एशिया के कंबोडिया में डीप वाटर पोर्ट निर्माण करने की जानकारी सामने आ रही है| उस समय पैसिफिक क्षेत्र में फीजी, पापुआ न्यू गिनिया और वनौतू इन ऑस्ट्रेलिया के पड़ोसी देशों में लष्करी अड्डे निर्माण करने के संकेत भी चीन ने दिए थे|

इस पृष्ठभूमि पर अब ऑस्ट्रेलिया एवं अमरिका ने एक दूसरों के बीच रक्षा सहयोग अधिक विस्तृत करने की गतिविधियां शुरू की है| पिछले वर्ष अमरिका के उपराष्ट्राध्यक्ष माइक पेन्स ने पैसिफिक क्षेत्र में नए नौसेना अड्डे का निर्माण करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को सहायता करने की घोषणा की थी| पर अब अमरिका ने ऑस्ट्रेलिया में बनाए अपने नौसेना अड्डा का विस्तार करके अमरिका इस क्षेत्र में अपनी रक्षा सज्जता अधिक सक्षम करने के लिए कदम उठाया हुआ दिखाई दे रहा है|

अमरिका एवं ऑस्ट्रेलिया के रक्षा सहयोग के अनुसार फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में बने लगभग ५ रक्षा अड्डों का उपयोग अमरिका कर रही है| जिसमें अमरिका से स्वतंत्र रूप से इस्तेमाल होने वाले ‘एलिस स्प्रिंग’ एवं ‘टॉप एंड’ जैसे अड्डों का समावेश है| पिछले वर्ष अमरिका ने ‘टॉप एंड’ अड्डे पर डेढ़ हजार मरिन्स तैनात किए हैं|

‘डार्विन’ के अड्डे के विस्तार के अलावा पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में ‘गेराल्डटन’ इस अड्डे के विस्तार का भी प्रस्ताव सामने आया है| ऑस्ट्रेलिया में यह रक्षा विस्तार इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में आक्रामक धारणा का भाग माना जा रहा है| इस धारणा के अंतर्गत अमरिका का रक्षा विभाग गुआम तथा जापान के अड्डों का भी विस्तार करने की बात कही जा रही है|

ऑस्ट्रेलिया ने पडोसी पापुआ न्यू गिनिया इस देश के मैनूस द्वीप पर अपना नौसेना अड्डा विकसित करने की बात घोषित की थी| ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने यह घोषणा की थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.