चीन ‘लुटेरी हुकूमत’ है – हॉंगकॉंग में शुरू कडे प्रदर्शनों की पृष्ठभूमी पर अमरिका ने लगाया आरोप

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरहॉंगकॉंग/बीजिंग/वॉशिंगटन: हॉंगकॉंग में पिछले दो महीनों से शुरू चीन विरोधी प्रदर्शनों ने अभी आक्रमक मोड लेने से अमरिका के साथ प्रमुख देशों ने ‘ट्रॅव्हल वॉर्निंग’ जारी की हैं| हॉंगकॉंग के प्रदर्शनकारियों ने हवाई अड्डे पर ठिय्या लगाकर प्रदर्शन शुरू किए है और इसपर प्रशासन ने कार्रवाई का सिलसिला कायम रहने के संकेत दिए हैं| उसी समय हॉंगकॉंग के प्रदर्शन के मुद्दे पर अमरिका और चीन के बीच बना तनाव अधिक पेचीदा होते हुए अमरिकी प्रवक्ता ने चीन को ‘लुटेरी हुकूमत’ कहा हैं|

जून महीने में पेश किए गए बिल के मुद्दे पर शांतिपूर्ण मार्ग से शुरू हुए हॉंगकॉंग के जन आंदोलन ने अभी आक्रमक मोड लेने को आरंभ कर दिया हैं| बिल के मुद्दे के साथ ही पुलिस शक्ति का उपयोग, चीन समर्थक प्रशासन के निर्णय, प्रशासकीय प्रमुखों की हटवादी भूमिका और चीन का हस्तक्षेप इन मुद्दों को लेकर प्रदर्शनकारी हिंसक होने का सामने आ रहा हैं| चीन समर्थक प्रशासन से होने वाली पुलिस कार्रवाई के बावजूद शुरू रहे इन प्रदर्शनों ने चीन का सिर दर्द अधिक बढ़ाने के संकेत मिलने लगे हैं|

हॉंगकॉंग के प्रदर्शन और उसमें चीनी शासन की भूमिका के तीव्र परिणाम आंतरराष्ट्रीय स्तर पर उमड़ते हुए अमरिका और यूरोपीय देशों ने चीन पर जबरदस्त टीकास्त्र छोड़े हैं| इस आलोचना के कारण चीन की प्रतिमा को झटका लगते हुए उसका उत्तर देने के लिए चीन अधिक आक्रामक होता दिखाई दे रहा हैं| इससे पहले हॉंगकॉंग के प्रदर्शनों के पीछे अमरिका का हाथ होने का आरोप करने वाले चीन ने अमरिकी अधिकारी और हॉंगकॉंग आंदोलन के नेताओं के फोटोग्राफ्स प्रसिद्ध करते हुए सनसनी पैदा की थीं|

हॉंगकॉंग के चीन समर्थक दैनिक ने अमरिका की राजनैतिक अधिकारी ‘ज्युली एदेह’ एक होटल में हॉंगकॉंग के विद्यार्थी और युवा नेताओं से मिलने के फोटोग्राफ्स प्रसिद्ध किए थे| इन फोटोग्राफ्स के साथ प्रकाशित की खबर को ‘विदेशी हस्तक्षेप’ ऐसा स्पष्ट शीर्षक दिया गया हैं| साथ ही अमरिका के राजनैतिक अधिकारी की निजी जानकारी भी प्रसिद्ध की गई हैं| चीन सरकार ने इस वृत्त को ध्यान में लेते हुए अमरिका के पास स्पष्टीकरण मांगने का दावा भी सामने आया हैं|

इस मुद्दे पर अमरिका में तीव्र प्रतिक्रिया उमड़ते हुए विदेश विभाग की प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टागस ने चीन की तुलना ‘लुटेरों का शासन’ ऐसी की हैं| ‘अमरिकी अधिकारी की निजी जानकारी प्रसिद्ध करना यह अधिकृत निषेध का भाग नहीं होता हैं| ऐसी हरकतें ठगों के शासन से की जाती हैं| एक जिम्मेदार देश इस तरह का बर्ताव नहीं करता’, ऐसे शब्दों में ऑर्टागस ने चीन को फटकारा हैं| अमरिकी प्रवक्ता के कथन के कारण हॉंगकॉंग के मुद्दे पर अमरिका और चीन में संघर्ष की नई चिंगारी भड़कने के संकेत मिल रहे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.