अमरिकी सेना पीछे हटने के बाद इराक-सीरिया में आंतकवाद बढेगा – पेंटॅगॉन ने जताई चिंता

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन – सीरिया से सेना की वापसी करने के बारे में राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने किए निर्णय पर अमरिका के रक्षा मुख्यालय पेंटॅगॉन ने चिंता व्यक्त की है| अमरिका ने सीरिया से सेना हटाई तो आईएस फिर से जीवित होगा और इस देश में आतंकवाद बढ़ेगा| साथ ही इराक में मौजूद ईरान संबंधित आतंकवादी गुटों से अमरिकी सैनिकों को होनेवाला खतरा बढ़ेगा, ऐसी चेतावनी पेंटॅगॉन ने रिपोर्ट से दी है|

२ दिनों पहले पेंटॅगॉन ने प्रसिद्ध किए रिपोर्ट में सीरिया से सेना पीछे लेने के मुद्देपर वरिष्ठ अधिकारी ‘ग्लेन फाइन’ ने अपना मत दर्ज किया है| अमरिका के इस निर्णय से आईएस के वापसी का मार्ग खुलेगा| जिसकी वजह से सीरिया में अमरिका के मित्र गटो की सुरक्षा खतरे में आ सकती है, ऐसा कहते हुए फाइन ने सीरिया में अस्साद विरोधी तथा कुर्द बागियों की सुरक्षा के बारे में प्रश्न उपस्थित किया है|

ऐसा हुआ तो सीरिया में अमरीकी सैनिकों की सुरक्षा को बड़ी चुनौती निर्माण हो सकती है, ऐसा पेंटॅगॉन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है| सिर्फ सीरिया ही नहीं बल्कि इराक के सुरक्षा पर भी इस सेना वापसी का परिणाम हो सकता है, ऐसा दावा पेंटॅगॉन ने किया है| अप्रैल से जून इन तीन महीनों के कालखंड में इराक में ईरान समर्थक गुटों से अमरिकी सैनिकों को होनेवाले खतरे में बढ़ोतरी होने की बात इस रिपोर्ट में कही है|

पिछले कुछ वर्षों से आईएस विरोधी संघर्ष के लिए ईरान ने इराक में तैनात किए कट्टरपंथीय गुटों की तैनाती बढ़ती जा रही है| पाकिस्तान, अफगानिस्तान से सीरिया एवं यूरोपीय देशों में इराक, सीरिया में दाखिल हुए ईरान से संबंधित कट्टरपंथियों की संख्या बढ़ी होने की बात की ओर पेंटॅगॉन ने ध्यान केंद्रित किया है| इस ईरान संबंधित गुटों से अमरिकी सैनिकों के साथ इराक में सरकार को भी खतरा होने की बात कही है| इराक की अमरिका समर्थक सरकार उठाकर ईरान के की समर्थक सरकार इराक में सत्ता पर लाने की योजना इस ईरान संबंधित गुटों ने बनाने की चेतावनी पेंटॅगॉन ने दी है| इसी बीच राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प सीरिया से अमरिकी सेना हटाने के निर्णय पर कायम होने के संकेत सूत्रों से मिल रहे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.