अमरिका को ९/११ हमले जैसे बडे सायबर हमले का धोखा – ‘नॅशनल इंटेलिजन्स’ के मुख्य डॅनिअल कोट्स की चेतावनी

वॉशिंग्टन: ‘९/११ के आतंकवादी हमले के पहले अमरिका के खुफिया विभाग ने कुछ भयानक गतिविधियां घटने की बात दर्ज की थी| अमरिकी यंत्रणाओं का धोखे का लाल दिया उस समय झपक रहा था| अब करीब दो दशक बाद धोखे के लाल दिये फिर से झपकने लगे है|’ ऐसे शब्दों में अमरिका पर ९/११ आतंकवादी हमले इतना बडा सायबर हमला होने की चेतावनी अमरिका के खुफिया प्रमुख ने दी| रशिया, चीन, ईरान और उत्तर कोरिया जैसे देशों के पास अमरिका की बुनियादी सुविधा तथा प्रणालिओं पर इतने बडे पैमाने में सायबर हमला करने की क्षमता है, ऐसी जानकारी भी अमरिका के ‘नॅशनल इंटेलिजन्स’ के मुख्य डॅनिअल कोट्स ने दी|

‘हडसन इन्स्टिट्यूट’ इस विचारमंच के कार्यक्रम में बोलते हुए कोट्स ने यह चेतावनी दी| ‘अमरिका के संवेदनशील तथा महत्त्वपूर्ण बुनियादी सुविधाओं को तथा प्रणालिओं को विकलांग करनेवाले सायबर हमले की संभावना हर दिन बढती जा रही है| रशिया, चीन, ईरान और उत्तर कोरिया यह देश हर रोज अमरिका के केंद्रीय, प्रांतिक तथा स्थानिक सरकारी प्रणालिओं पर और अमरिकी कंपनिआ तथा शिक्षा संस्थाओं पर सायबर हमले चढा रहे है’, ऐसा दावा भी कोट्स ने किया|

अमरिका, ९/११ हमले, सायबर हमले, धोखा, नॅशनल इंटेलिजन्स, मुख्य डॅनिअल कोट्स, चेतावनी, वॉशिंग्टनसायबर हमले चढानेवाले चार देशों में रशिया यह सबसे आक्रामक हमले करनेवाला देश है, इस पर ‘नॅशनल इंटेलिजन्स’ के मुख्य ने ध्यान खींचा| पर अभी सन २०१६ के चुनाव में हुए सायबर हमलों की तरह बडे हमलों के संकेत नही मिले है, ऐसे कोट्स ने स्पष्ट किया| पर साथ ही उसकी पुनरावृत्ती होने की संभावना नकारी नही जा सकती और हम उससे केवल एक ‘क्लिक’ के दूरी पर है, यह अमरिका जानता है ऐसा भी उन्हों ने कहा|

सन २०१६ में हुए सायबर हमलों के कुछ घटक फिर से सक्रिय हुए है और गलत जानकारी और प्रचार के माध्यम से राजनीतिक तनाव बढाने की कोशिशें शुरु है, ऐसी फटकार ‘नॅशनल इंटेलिजन्स’ के प्रमुख ने लगायी| चीन के सायबर क्षमता पर जोर देते हुए कोट्स ने कहा की, यह देश अमरिका के रक्षा तथा उद्योग क्षेत्र की संवेदनशील जानकारी चुरा रहा है| साथ ही रशिया के पास ना होनेवाले स्रोत और क्षमता चीन के पास है, इस तरफ उन्होंने ध्यान खींचा|

पिछले छ महीने में अमरिका का खुफिया विभाग तथा सायबर विशेषज्ञ हमेशा से बडे सायबरहमले के धोखे के बारे में चेतावनी दे रहे है| फरवरी में अमरिका के संसदीय समिती के सामने हुए खास सुनवाई में, सायबर सुरक्षा धोखे में है और उस हमले हो रहे है तथा यह सायबर हमले इस साल का सबसे बडा धोखा है, ऐसी चेतावनी अमरिका के खुफिया प्रमुखों ने दी थी|

पिछले महीने ताराह व्हिलर नामक सायबर सुरक्षा विशेषज्ञ ने ‘९/११’ तथा ‘पर्ल हार्बर’ जैस भयावह हमलों की याद दिलाने वाला अगला हमला मतलब सायबर हमला ही होगा ऐसी चेतावनी दी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.