ईरान की मिसाइल परीक्षण की फ्रान्स और ब्रिटेन द्वारा आलोचना

Third World Warपेरिस: मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करके ईरान ने संयुक्त राष्ट्रसंघ की नियमों का उल्लंघन किया है, यह आलोचना फ्रान्स और ब्रिटेन ने की है| दो दिन पहले ही अमरिका ने ईरान के मिसाइल परीक्षण और शस्त्रों की तस्करी के सबुत पेश किये थे| साथ ही युरोपीय देश अमरिका के ईरानविरोधी प्रतिबंधों को समर्थन दे, यह गुहार भी अमरिकाने की थी| इस पर फ्रान्स और ब्रिटेन की पहली प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है| वही, ईरान के मिसाइल परीक्षण के मुद्देपर चर्चा करने के लिये संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद ने बैठक आमंत्रित की है|

ईरान, मिसाइल परीक्षण, फ्रान्स, ब्रिटेन, आलोचनापिछले कुछ महीनों से ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है| ईरान ने इस मिसाइल परीक्षण का समर्थन कर के इसके आगे भी मिसाइल का निर्माण और परीक्षण जारी रखने का ऐलान किया था| ईरान के इस मिसाइल परीक्षण पर अमरिका ने आक्षेप जताकर ईरान पर प्रतिबंध घोषित किये थे| साथ ही यरोपीय मित्र देश और संयुक्त राष्ट्रसंघ ईरान पर लगाये प्रतिबंध और कडे करे, यह दर्ख्वास्त अमरिका ने की थी|

इसके अलावा दो दिन पहले ही ईरान के मामले के लिये नियुक्त विशेष दूत ‘हुक’ इन्होंने ईरान ने हिजबुल्लाह, हौथी बागीयों को सप्लाइ किया हुआ शस्त्र भांडार माध्यमों के सामने रखा था|

इन सबुतों की सहायता से ईरान पर प्रतिबंध लगाने के लिये युरोपीयन देश समर्थन दे, यह अमरिका ने कहा था| अमरिका ने किये आरोप और प्रस्तुत किए सबुतों को ध्यान में लेकर ब्रिटेन और फ्रान्स ने ईरान पर आलोचना की है|

साथ ही बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करके ईरान ने राष्ट्रसंघ के नियमों का उल्लंघन किया है, यह भी कहा गया है| ईरान के इस मुद्देपर चर्चा करने के लिये अगले कुछ घंटों में सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की विशेष बैठक होनी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.