इराकस्थित अमरीका के सैनिकी अड्डे पर रॉकेट हमलें – ईरान ने अमरीका को धमकाया

बगदाद – कोरोनावायरस ने सारी दुनिया का ध्यान खींच लिया होते समय, इराक में अलग गतिविधियों ने तेज़ रफ़्तार पकड़ी है। कुछ घंटे पहले इराकस्थित अमरीका के सैनिकी अड्डे पर रॉकेट हमलें हुए। दो दिन पहले इराक में तैनात की गयी, अमरीका की ‘पट्रियॉट’ इस क्षेपणास्त्रभेदी यंत्रणा ने इन हमलों को सफलतापूर्वक छेदे होने के दावे किये जा रहे हैं। इसी बीच, इन हमलों के कुछ ही घंटों में ईरान के ‘रिव्होल्युशनरी गार्ड्स’ ने अमरीका को चेतावनी दी।

अमरिकी सेना की प्रगत हवाई सुरक्षा यंत्रणा ‘पॅट्रियॉट’ सोमवार को इराक में दाख़िल हुई। इस यंत्रणा की बॅटरी इराक के ‘एन अल-असाद’ अड्डे पर तैनात की गयी है। इसी अड्डे पर मंगलवार को रॉकेट हमले हुए होने की जानकारी इराकी लष्कर के सूत्रों ने माध्यमों को दी। लेकिन कुछ घंटे पूर्व तैनात की गयी हवाई सुरक्षा यंत्रणा ने ये हमलें सफलतापूर्वक छेद दिए, ऐसी जानकारी इराकी लष्कर के सूत्रों ने दी।

इराक में तैनात अमरिकी सेना की इसपर प्रतिक्रिया नहीं आयी है। इससे पहले यहाँ के अमरीका तथा नाटो देशों के लष्करी अड्डे पर हुए रॉकेट हमलों के लिए इराकस्थित ईरानसंलग्न आतंकवादी संगठन ज़िम्मेदार होने का आरोप अमरीका ने किया था। साथ ही, अपने लष्करी अड्डों पर हुए हमलों के जवाब के रूप में अमरीका ने इस ईरानसंलग्न आतंकवादी संगठनों पर हमलें किए थे।

अमरीका से ऐसी कार्रवाई की संभावना को मद्देनज़र रखते हुए, ईरान के ‘रिव्होल्युशनरी गार्ड्स’ (आयआरजीसी) ने अमरीका को धमकाया है। ‘अमरीका ने ईरान अथवा इराकस्थित ईरानसंलग्न गुटों पर हमलें किए, तो वह अमरीका की आख़िरी भूल होगी’, ऐसी धमकी ‘आयआरजीसी’ ने दी।

इराकस्थित ईरानसंलग्न ‘कतैब हिजबुल्लाह’ इस आतंकवादी संगठन ने भी अमरीका को चेतावनी दी। अमरीका की इराक में की गयी सेनातैनाती ग़ैरक़ानूनी रूप में होने का आरोप कतैब ने किया। इस कारण, ग़ैरक़ानूनी रूप में हमारे देश में डेरा जमायी हुई अमरिकी सेना के ख़िलाफ़ बग़ावत करने का पूरा हक़ इराकी जनता को है, ऐसा दावा ‘कतैब’ ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.