‘पाकिस्तान ने ही अपने आप को एकाकी बना दिया’ : भारत के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता

बाणावली, दि. १७ (पीटीआय)- ‘गलत नीतियों की वजह से पाकिस्तान ने ही अपने आप को एकाकी बना दिया है| उससे भारत का संबंध नही है’ ऐसे विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा| ‘सार्क’ परिषद से बाकी देश पीछे हट जाने की वजह भारत है, ऐसा आरोप पाकिस्तान ने किया था| इन आरोपों का खंडन करते हुए स्वरूप ने, भारत से भी पहले अफगानिस्तान ने ‘सार्क’ सम्मेलन का बहिष्कार किया था, इसकी याद विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने दिलायी|

पाकिस्तान‘ब्रिक्स’ परिषद के दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत करते समय विकास स्वरूप ने भारत की भूमिका स्पष्ट की| उरी के आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को राजनीतिक स्तर पर घेरने में क्या भारत को सफलता मिली, यह सवाल स्वरूप से पूछा गया था| उसका जवाब देते हुए स्वरूप ने, कोई भी देश अपनी नीति की वजह से अकेला पड़ जाता है, ऐसा कहते हुए, इसके बारे में ज़्यादा कुछ कहने से इन्कार किया| इस दौरान पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में होनेवाली सार्क परिषद, भारत ने अपना प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए रद कर दी, इस आक्षेप का स्वरूप ने जवाब दिया|

इस परिषद में चर्चा के लिए सही माहौल नहीं है, इसी कारण वह रद हो गयी, ऐसा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा| सार्क के सभी सदस्य देशों द्वारा एक ही सूर में यह भाषा बोली जाने के कारण यह परिषद रद हो गयी, ऐसा दावा स्वरूप ने किया|
साथ ही, भारत से भी पहले अफगानिस्तान ने सार्क परिषद का बहिष्कार करने की घोषणा की थी, इस ओर स्वरूप ने ध्यान खींचा| इसके बाद नेपाल और अन्य देशों ने भी यही नीति अपनायी थी, ऐसा कहते हुए स्वरूप ने इन दावों का खंडन किया कि भारत ने पाकिस्तान को घेरने के लिए अपना प्रभाव का इस्तेमाल किया|

इस दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स और बिमस्टेक में, पाकिस्तान से निर्यात होनेवाले आतंकवाद के खिलाफ कठोर नीति अपनाने के बाद, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंग ने, पाकिस्तान की राजनीतिक व्यवस्था ही आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है, यह आरोप किया| साथ ही, राजनाथ सिंग ने पाकिस्तान को ‘आतंकवाद की फॅक्टरी’ बंद करने की सलाह दी| इसके लिए पाकिस्तान को आवश्यक रहनेवाली सारी सहायता करने के लिए भारत तैयार है, यह प्रस्ताव भी भारत के गृहमंत्री ने दिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.