पाकिस्तान का ‘मालवेअर’ कोई भी नही स्वीकारेगा – संयुक्त राष्ट्रसंघ में भारतीय राजदूत का बयान

संयुक्त राष्ट्रसंघ: ‘झुठे आरोप करने में कुशलता प्राप्त करनेवाले देश ने फिर से अपनी इस कुशलता का प्रदर्शन किया है| पर, उनका यह ‘मालवेअर’ स्वीकारने के लिए कोई भी देश तैयार नही है’, ऐसे तीखें शब्दों में भारत के संयुक्त राष्ट्रसंघ के राजदूत सय्यद अकबरुद्दिन ने पाकिस्तान को उसकी जगह दिखाई| भारत अल्पसंख्यांकों का दमन कर रहा है और पाकिस्तान के विरोध में साहसी लष्करी कार्रवाई करने की तैयारी में होने का आरोप पाकिस्तान ने किया था| संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अक्रम ने रखे इन आरोपों पर अकबरुद्दिन ने ऐसे करारा जवाब दिया|

पिछले कुछ हफ्तों से पाकिस्तान लगातार भारत हमपर आक्रमण करने की तैयारी में होने का आरोप करता रहा है| इसके लिए अफने देश में आतंकी हमला होने का दिखावा भारत करेगा और यही कारण आगे करके पाकिस्तान पर लष्करी कार्रवाई करेगा, यह आरोप पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री कर रहे है| संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अक्रम ने भारत पर यह आरोप रखें| साथ ही भारत में अल्पसंख्यांकों पर अत्याचार हो रहे है, यह आरोप भी मुनीर अक्रम ने इस दौरान रखा| संयुक्त राष्ट्रसंघ में पाकिस्तान का पक्ष अधिक आक्रामकता के साथ रखने के लिए इस देश की सरकार ने मुनीर अक्रम को राजदूत नियुक्त किया था|

पर, उनके ऐसे बेतुके आरोपों पर भारत के राजदूत ने करारा जवाब दिया है| पाकिस्तान ने झुठे आरोप करने की कुशलता प्राप्त की है और इस बार इस देश के राजनयिक अफसरने अपनी इस कुशलता का बडें जोरों से प्रदर्शन किया| पर उनका यह ‘मालवेअर’ स्वीकारने के लिए कोई भी तैयार नही, इस पर वह ध्यान देना अच्छा होगा, ऐसी फटकार अकबरुद्दीन ने लगाई| कंप्युटर के काम में अडंगा लानेवाले ‘मालवेअर’ से पाकिस्तान के झुठ की तुलना करके अकबरुद्दिन ने इस देश को उसकी जगह दिखाई| आतंकवाद का जागतिकीकरण करने का और नई तकनीक का हथियारों की तरह इस्तेमाल करने का श्रेय भी पाकिस्तान का ही है, यह उपरोध अकबरुद्दिन ने अपने हमलें में किया|

तभी भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को करारा तमाचा जडा है| जो देश अपने अल्पसंख्यांक नागरिकों की रक्षा नही कर सकता, वह दुसरें देशों को ऐसी सलाह ना दे, यह बात कहकर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविश कुमार ने पाकिस्तान को तमाचा जडा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.