इस्रायल पर हमलें जारी रहे तो गाजापट्टी को गंभीर परीणाम भुगतने होंगे – इस्रायली सेना का इशारा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरजेरूसलम: पिछले ३६ घंटों में गाजापट्टी से इस्रायल पर हो रहे हमलों के लिए ईरान से जुडी ‘इस्लामिक जिहाद’ यह आतंकी संगठन जिम्मेदार होने का आरोप इस्रायल ने रखा है| गाजा पर नियंत्रण रखनेवाले ‘हमास’ ने इस्रायल पर हो रहे यह हमलें रोके नही तो पूरे गाजापट्टी को गंभीर परिणामों का सामना करना होगा, यह चेतावनी इस्रायली लष्कर ने दी है| इससे कुछ दिन पहले ही इस्रायल ने गाजापट्टी में संघर्ष शुरू करने के लिए अपनी सेना तैयार है, यह ऐलान किया था|

बुधवार रात से ही गाजापट्टी से इस्रायल की सीमा क्षेत्र के शहरों पर रॉकेट एवं मिसाइल हमलें शुरू हुए है| इन हमलों में इस्रायल की सीमा के निकट खेतों में भारी नुकसान होने का दावा इस्रायली यंत्रणा कर रही है| जवाबी कार्रवाई में इस्रायली सेना ने गाजापट्टी में आतंकियों के ठिकानों को लक्ष्य किया| इस दौरान गाजा की पश्‍चिमी सीमा पर आतंकियों के अड्डे एवं हथियारों का भांडार ध्वस्त हुआ|

इस्रायल पर हुए रॉकेट हमलों से अपना कुछ भी संबंध नही है, यह खुलासा हमास ने किया है| इस्रायल की सेना ने भी इसके लिए हमास को जिम्मेदार कहे बिना ईरान से जुडे ‘पैलेस्टिनी इस्लामिक जिहाद’ को जिम्मेदार कहा है| ईरान के समर्थन के बल पर इस आतंकी संगठन से हमारी जमीन पर हो रहे हमलें इस्रायली सेना बर्दाश्त नही करेगी, यह चेतावनी इस्रायली सेना के प्रवक्ता अविचय अद्राई ने दी है|

इसके बाद भी इस्रायली नागरिकों पर आतंकी या रॉकेट हमलें हुए तो गाजापट्टी पर नियंत्रण रखनेवाली हमास ही इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार रहेगी| इस आतंकी संगठन के हमलों से गाजापट्टी को गंभीर परिणामों का सामना करना होगा’, यह धमकी इस्रायली सेना के प्रवक्ता ने दी है|

साथ ही हमास गाजा में इस्लामिक जिहाद के आतंकियों पर कार्रवाई करे और इस्रायल के साथ किए युद्ध विराम का सम्मान करे, यह सूचना इस्रायली सेना ने की है| इस्रायली सेना की चह चेतावनी इस्लामिक जिहाद के साथ ही हमास के लिए भी है, यह दावा इस्रायली समाचार पत्र कर रहे है|

पिछले कुछ हफ्तों से हमास एवं इस्लामिक जिहाद इस्रायल के विनाश के नारे दे रहे है| इस्रायल ने गाजा में हमलें किए तो हमास के साथ ईरान और हिजबुल्लाह भी इस संघर्ष में इस्रायल के विरोध में उतरेंगे, यह धमकी हमास के वरिष्ठ नेता ने कुछ दिन पहले ही दी थी| साथ ही अपने मिसाइल इस्रायल के दूरी पर होनेवाले शहरों पर भी गिरेंगे, यह दावा हमास ने किया था|

हमास की इस धमकी पर जवाब देते समय इस्रायल ने अपनी सेना और वायुसेना गाजापट्टी पर कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, यह ऐलान किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.