भारत-पाकिस्तान सीमा पर हुई तैनाती में बढोतरी – नियंत्रण रेखा पर जवाबी हमले के लिए बोफोर्स का इस्तेमाल; वायुसेना भी हाय अलर्ट पर

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरनई दिल्ली/इस्लामाबाद  – पाकिस्तान ने जंग की तैयारी जोरों से शुरू की है और जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर लंबी दूरी की तोंपों के साथ बडी संख्या में सैनिक और लष्करी सामग्री भी तैनात की है| साथ ही पाकिस्तानी लष्कर प्रमुख जनरल बाजवा ने भारत को उकसाने की कोशिश भी की है| इस दौरान, कोई भी देश पाकिस्तान को बल प्रयोग के साथ झुका नही सकता, यह ऐलान भी उन्होंने किया| ऐसे में पाकिस्तानी सेना की इन गतिविधियों की पृष्ठभूमि पर भारतीय सेनाने सीमा पर ‘बोफोर्स’ तोंप की तैनाती की है| भारत के लष्कर प्रमुख जनरल बिपीन रावत इन्होंने सेना का मनोबल अत्यंत उच्च स्तर पर होने की बात कहकर सेना को भारतीय वायुसेना के साथ तालमेल बनाकर किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहने के आदेश भी दिए है| पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई है और इस दौरान पाकिस्तानी लष्कर प्रमुख ने भारत को धमकाया भी है| बल प्रयोग के साथ पाकिस्तान को झुकाना मुमकिन नही, यह चेतावनी जनरल बाजवा ने भारत को दी है| पाकिस्तानी लष्कर प्रमुख की इस चेतावनी से पहले ही उनकी सेना ने जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर बडी मात्रा में सेना की तैनाती शुरू की थी| साथ ही अब सीमा पर रक्षा सामग्री का जमावडा भी शुरू किया है| अफगान सीमा पर तैनात पाकिस्तानी सैनिकों को तुरंत कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर तैनात किया गया है और इसके लिए बडी तेजी दिखाई गई है, ऐसी जानकारी वृत्तसंस्थाओं ने दी है| साथ ही पाकिस्तान ने ‘१५५ एमएम’ की तोंप नियंत्रणा रेखा पर तैनात की है और पिछले दो दिनों से जम्मू-कश्मीर के नौशेरा और राजौरी सेक्टर में इन तोपों से हमला भी शुरू किया है|

लंबी दूरी की इन तोपों की वजह से जम्मू-कश्मीर की सरहदी क्षेत्र में रियासी इलाके का बडा नुकसान हुआ है| उसके बाद बुधवार के दिन भारतीय लष्कर ने पाकिस्तान को कडी चेतावनी दी थी| इसके आगे पाकिस्तान ने रियासी इलाके को लक्ष्य किया तो उसका परिणाम भयंकर होगा, यह इशारा भी भारतीय लष्कर ने दिया था| उसके बाद कुछ समय के लिए पाकिस्तानी लष्कर की गोलाबारी बंद हुई थी| लेकिन, बुधवार रात से पाकिस्तानी लष्कर ने फिर से गोलाबारी और तोपों से हमला शुरू किया| राजौरी सेक्टर का कृष्णा घाटी, सुंदरबनी इलाका पाकिस्तान की गोलाबारी और तोपों के निशाने पर रहा| भारतीय लष्कर ने इस हमले पर करारा जवाब देकर पाकिस्तान को सबक सिखाया| अब, भारतीय सेना ने भी ‘१५५ एमएम’ बोफोर्स तोंप नियंत्रण रेखापर तैनात करके उसका इस्तेमाल शुरू किया है|

जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा के साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी भारतीय सेना लगातार नजर रख रही है| किसी भी प्रकार से उकसाने पर या दुस्साहस को हम मुंह तोड जवाब देंगे, ऐसा इशारा भी भारतीय लष्कर के प्रवक्ता लेफ्टनंट कर्नल मोहिमत वैष्णव इन्होंने दिया है|

इस दौरान, वायुसेना ने निवेदन प्रसिद्ध किया है| इस निवेदन में यह जानकारी दी गई है की, भारतीय वायुसेना हाय अलर्ट पर है| जनरल बिपीन रावत इन्होंने सेना के मनोबल को लेकर सूचन वक्तव्य करके किसी भी क्षण कार्रवाई करने के लिए सेना तैयार होने का इशारा पाकिस्तान को दिया है| इस वजह से पाकिस्तान फिलहाल युद्ध से बचने का दावा कर रहा हो, फिर भी संकट अभी भी दूर नही हुआ है, यह बात मान रही है| इस संकट के डर से पाकिस्तान ने अभी तक अपनी हवाई सीमा बंद रखी है| सिर्फ ओमान, ईरान, अफगानिस्तान और चीन की ओर जानेवाले विमानों को पाकिस्तान की हवाई सीमा में आने की अनुमति है| लेकिन, अभी भी पाकिस्तान में प्रवासी विमान सेवा शुरू नही हुई है| इस वजह से पाकिस्तान की सरकारी विमान कंपनी को हररोज ३० करोड रुपयों का नुकसान उठाना पड रहा है|

अपनी नौसेना, वायुसेना और सेना की गतिविधियों के लिए पाकिस्तान को बडा खर्च करना पड रहा है और इस वजह से पाकिस्तान की तिजोरी जल्द ही खाली होगी, यह डर इस देश के अर्थतज्ञ जता रहे है| पाकिस्तान के वित्तमंत्री ने भी इस स्थिति का समर्थन करनेवाले वक्तव्य किए है| वही, दुसरी ओर भारत के पास पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए काफी बडी आर्थिक क्षमता है, इस ओर पाकिस्तानी विश्‍लेषक ध्यान केंद्रीत कर रहे है|

‘जैश’ दुसरे ‘पुलवामा’ की तैयारी में

‘जैश ए मोहम्मद’ दक्षिण कश्मीर में आतंकी हमला करने का षडयंत्र बना रहा है, ऐसा इशारा भारत के गुप्तचर विभाग ने दिया है| ‘जैश’ का यह हमला ‘पुलवामा’ जैसा बडा हमला हो सकता है, ऐसी चेतावनी भी गुप्तचर विभाग ने दी है| आनेवाले तीन या चार दिनों में ऐसे आतंकी हमले की संभावना है और दक्षिण कश्मीर के काझीगंद और अनंतनाग में चोरी की गई ‘एसयूव्ही’ का इस्तेमाल करके यह हमला करने की तैयारी ‘जैश’ ने की है| गुरूवार के दिन जम्मू में हुए ग्रेनेड हमले के बाद गुप्तचर विभाग ने ‘जैश’ के भयंकर षडयंत्र की जानकारी प्रसिद्ध की है और उसके बाद जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा और भी बढाई गई है|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.