‘कोरोना व्हायरस’ के विरोध में चीन लड रहा है ‘पीपल्स वॉर’ – राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबीजिंग: ‘कोरोना व्हायरस’ की बिमारी नियंत्रण में रखने में नाकाम साबित होने की बात चीन की कम्युनिस्ट हुकूमत ने कुछ दिन पहले ही स्वीकारी थी| इसके बाद अब राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग ने देश में फैल रही भयंकर बिमारी का मुकाबला करने के लिए चीन की जनता ने जंग छेडी है, यह दावा किया| अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प से फोन पर हुई बातचीत के दौरान जिनपिंग ने यह दावा किया है, यह कहा गया| चीन में ‘वुहान कोरोना व्हायरस’ की बिमारी से अबतक ६३६ लोगों की मौत हुई है और अभी कुल ३१ हजार से भी अधिक लोग इस बिमारी की चपेट में होने की बात सरकारी आंकडो से स्पष्ट हो रहीहै|

चीन में ‘वुहान कोरोना व्हायरस’ की बिमारी काफी तेजी से फैल रही है और जागतिक महासत्ता होने की दिशा में कदम बढा रहा यह देश इस बिमारी का सही तरिके से सामना नही कर सकता, यह भी दिखाई दिया है| दुनिया की फैक्टरी, यह पहचान प्राप्त होनेवाले चीन ने इस बिमारी को नियंत्रण में लाने के लिए वैद्यकीय सामान अन्य देशों से आयात करना शुरू किया है| यह स्थिति होते हुए भी कुछ दिन पहले चीन ने अमरिका और ब्रिटेन ने इस बिमारी के पृष्ठभूमि पर किए निर्णय पर आलोचना की थी|

पर, लष्करी तैनाती और कई शहरों में किए गए ‘लॉकडाउन’ के बावजूद चीन को ‘कोरोना व्हायरस’ की बिमारी नियंत्रण में लाना मुमकिन नही हो सका है| इस वजह से अब चीन ने अमरिका के साथ अन्य देशों को सहयोग करने के लिए निवेदन किया है और चीन की जनता को भी इस बिमारी के विरोध में जारी संघर्ष यानी युद्ध होने की बात कहकर तैयारी करने के निदेश दिए है| शुक्रवार के दिन अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प को चीन के राष्ट्राध्यक्ष ने किया फोन अब यह देश नरमाई के चपेट में होने के संकेत दे रहा है|

ट्रम्प से की बातचीत में जिनपिंग ने अमरिका के सामने सहयोग का हात मांगा है और साथ ही चीन की जनता भी पूरी तरह से तैयार होने का भरोसा दिया| साथ ही अमरिका ने बिमारी का मुकाबला करते समय शांति के साथ निर्णय पर अमल करने, यह सूचना की है| चीन में बिमारी फैलना शुरू होने के बाद अमरिका ने अपने नागरिकों को चीन में प्रवेश करने की अनुमति देने से इन्कार किया था| अमरिका के बाद अन्य देशों ने भी अमरिका ने किया निर्णय दोहराया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.