बलोच, सिंधी एवं पीओके के कार्यकर्ताओं ने किया – पाकिस्तान का निषेध

जीनिव्हा: पाकिस्तानी लष्कर एवं सरकार भारत के हमले के बाद डर के साए में है, तभी पाकिस्तान ने कब्जा किए कश्मीर, सिंध और खैबर-पख्तुनवाला प्रांत में मानवतावादी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान ने ढोए जुल्म की गिनती संयुक्त राष्ट्रसंघ में की है| संयुक्त राष्ट्रसंघ की मानवाधिकार परिषद में इन कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान की इज्जत उछाली है| पाकिस्तान का लष्कर अपने कब्जे में रहे कश्मीर की जनता को आत्मघाती हमलों के लिए खुलेआम उकसा रहा है, यह जानकारी इन कार्यकर्ताओं ने रखी है| इस वजह से पाकिस्तान का आतंकी चेहरा दुबारा दुनिया के सामने उजागर हुआ है|

बलोच, सिंधी, पीओके, कार्यकर्ताओं, किया, पाकिस्तान, निषेध‘आतंकियों को बचाने के लिए पाकिस्तान परमाणु युद्ध भी शुरू करेगा, ऐसी चेतावनी ‘यूरोपीयन फाऊंडेशन फॉर साउथ एशियन स्टडीज्’ की अभ्यासक ‘योआना बाराकोवा’ इन्होंने मानवाधिकार आयोग के सामने दी थी| अब पाकिस्तान ने कब्जा किए कश्मीर (पीओके) में पाकिस्तानी लष्कर से हो रही करतूत आयोग के सामने पहुंची है| पाकिस्तानी लष्कर ‘पीओके’ की जनता को भारत में आत्मघाती हमला करने के लिए उकसा रहा है, यह जानकारी ‘पीओके’ में काम कर रहे कार्यकर्ताओं ने दी|

साथ ही भारत में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले ती इन कार्यकर्ताओं ने कडे शब्दों में निंदा की है| पाकिस्तान सिर्फ क्षेत्रिय ही नही, बल्कि अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए खतरा बना रहा है, यह आलोचना इन कार्यकर्ताओं ने की है|

बलुचिस्तान और खैबरपख्तुनवाला में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी लष्कर से हो रहे अत्याचारों की निंदा करने के लिए मानवाधिकार आयोग की बैठक में जोरदार प्रदर्शन किए| साथ ही पुलवामा में हुए आतंकी हमले की भी इन कार्यकर्ताओं ने कडे शब्दों में निंदा की| इस वजह से पाकिस्तान से हो रहे अत्याचारों के विरोध में खडे हुए सिंधी, बलोच और खैबर-पख्तुनवाला के कार्यकर्ता अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गुहार लगा रहे है, यह सामने? आ रहा है| दो हफ्ते के बाद अमरिका एवं यूरोपीय देशों में बलोच कार्यकर्ता प्रदर्शन करके पाकिस्तान का निषेध करने की तैयारी में है| इसका दबाव पाकिस्तान पर बनता स्पष्ट तौर पर दिख रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.