शरणार्थियों को नही रोका तो अमरिका-मेक्सिको सीमा बंद करेंगे – राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इनकी धमकी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन – ‘ग्वाटेमाला, एल साल्वादोर, होंडुरास इन सभी देशों से कई शरणार्थि अमरिका में घुसपैठ कर रहे है| मेक्सिकन शरणार्थि भी अमरिका में घुसपैठ कर रहे है| यह रोकने के लिए मेक्सिको सहजता से कदम उठा सकता है, लेकिन यह देश ऐसा नही कर रहा है| ऐसे में नजदिकी समय में हम अमरिका-मेक्सिको सीमा पूरी तरह से बंद करेंगे’, यह धमकी अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने दी है| ट्रम्प इनकी धमकी पर मेक्सिको से तीव्र प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है और मेक्सिको धमकियों पर काम नही करती, यह वक्तव्य मेक्सिको के विदेश मंत्री ने डटकर किया है|

अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने शरणार्थियों की घुसपैठ के मुद्दे पर लगातार प्राथमिकता दी है और इस पर आक्रामक भूमिका भी अपनाई है| तीन वर्ष पहले राष्ट्राध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान ट्रम्प इन्होंने मेक्सिको से पहुंच रहे शरणार्थियों का मुद्दा उठाया था और इन्हें रोकने के लिए ‘मेक्सिको’ सीमा पर दिवार का निर्माण करने का वादा किया था| पिछले वर्ष से ट्रम्प लगातार मेक्सिको वॉल के निर्माण के लिए डटकर कदम उठा रहे है और कुछ दिन पहले ही अमरिका के रक्षा विभाग ने इस दिवार के निर्माण के लिए एक अरब डॉलर्स देने का ऐलान किया था|

उससे पहले पिछले वर्ष सेंट्रल अमरिकी देशों से पहुंच रहे शरणार्थियों के झुंड के मुद्दे पर भी ट्रम्प इन्होंने पुख्ता कदम उठाए थे| इस दौरान राष्ट्राध्यक्ष ने अमरिका-मेक्सिको सीमा पर १० हजार सैनिक तैनात किए थे| इन सैनिकों के साथ ही ‘बॉर्डर गार्डस्’, दो हजार से अधिक नैशनल गार्डस्, हेलिकॉप्टर्स, ड्रोन्स, कार्गो विमान, रेजर वायर्स का इस्तेमाल करके कडी सुरक्षा खडी करके ट्रम्प प्रशासन ने घुसपैठ करने पहुंचे अवैध झुंड रोक दिए थे| इस वर्ष फरवरी महीने में भी इसी तरह शरणार्थियों के झुंड दुबारा घुसपैठ की तैयारी में होने की बात उजागर हुई थी| लेकिन, ट्रम्प इन्होंने सीधा आपातकाल का ऐलान करने की चेतावनी देकर आक्रामक भूमिका अपनाई थी|

उसके बाद कुछ दिन पहले ही होंडुरास में हुई एक बैठक के दौरान अमरिका ने तीन देशों के साथ रक्षा विषयक अहम समझौता किया है| इस समझौते के नुसार सीमा की सुरक्षा व्यवस्था और भी कडी की जाएगी और अमरिका के अलावा तीन सेंट्रल अमरिकी देश शरणार्थियों के विरोध में संयुक्त कार्रवाई करेंगे| इस क्षेत्र के गुनाहगारों के गुटों पर शिकंजा कंसने के लिए नए उपाय करने के संकेत भी समझौते में दिए गए थे|

इस समझौते की पृष्ठभूमि पर ट्रम्प इन्होंने मेक्सिको को लक्ष्य किया है और यह देश किसी भी प्रकार का सहयोग नही कर रहा है, यह आलोचना भी की है| अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने मेक्सिको सीमा बंद करते समय साथ ही कानूनन तरीके से हो रहा परिवहन एवं व्यापार भी बंद करने के संकेत दिए है| मेक्सिको के साथ व्यापार में अमरिका को हो रहा नुकसान एवं घुसपैठ की वजह से बन रहा आर्थिक भार देखा जाए तो सीमा बंद करने का निर्णय अमरिका के लिए फायदा ही करेगा, यह दावा भी उन्होंने किया है|

मेक्सिको ने ट्रम्प इन्होंने किए इस दावे पर आक्रामकता से प्रतिक्रिया दर्ज की है और अमरिका की धमकियों के सामने झुकेंगे नही, यह कहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.