‘न्यूक्लिअर स्मगलिंग’ में शामिल पाकिस्तानी कारोबारी पर अमरिका ने रखा आरोप पत्र

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंग्टन: अमरिका के कानून विभाग ने पाकिस्तान को परमाणु तकनीक और संबंधित सामान की तस्करी कर रहे पांच कारोबारियों के विरोध में आरोप पत्र रखा है| इन पांचों कारोबारियों के विरोध में वॉरंट जारी किया गया है, यह जानकारी भी अमरिकी अफसरों ने साझा की| वर्ष २०१४ से २०१९ के दौरान पाकिस्तानी कारोबारी जाली कंपनियों के जरिए पाकिस्तानी यंत्रणाओं को परमाणु तकनीक की तस्करी कर रहे थे, यह बात स्पष्ट हुई है|

पाकिस्तान के ‘अटोमिक एनर्जी कमिशन’ समेत परमाणु कार्यक्रम से संबंधित विभाग को तस्करी के जरिए परमाणु तकनीक प्रदान होने की बात अमरिकी प्रशासन की जांच से स्पष्ट हुई है| पाकिस्तानी कारोबारियों के हाथ में किसी भी प्रकार के लायसन्स नही थे, फिर भी जाली कंपनियों को खडा करके तस्करी की जा रही थी, यह बात भी स्पष्ट हुई है| पाकिस्तान स्थित परमाणु कार्यक्रम से संबंधित यंत्रणाओं को अमरिका से तकनीक प्राप्त करने के लिए लायसन्स की जरूरत है और इस नियम का उल्लंघन करके कारोबार करने की जानकारी सूत्रों ने साझा की|

पाकिस्तान ने बडी मात्रा में परमाणु हथियारों का निर्माण शुरू किया है और इस देश ने परमाणु तकनीक प्राप्त करने के लिए इससे पहले भी तस्करी का इस्तेमाल करने की बात स्पष्ट हुई थी| कुछ महीने पहले जर्मनी की गुप्तचर यंत्रणा की रपट में यह चौकानेवाली जानकारी दर्ज की गई थी| परमाणु तकनीक के साथ ही जैविक और रासायनिक हथियार प्राप्त करने की भी कोशिश हुई है, इस पर भी जर्मन यंत्रणा ने अपने रपट में गौर किया था|

पाकिस्तान की सेना भारत के विरोध में बडी मात्रा में परमाणु कार्यक्रम को आगे बढा रही है, यह बात भी जर्मन रपट में रेखांकित की गई थी| पाकिस्तान के हाथ में फिलहाल १३० से १४० परमाणु हथियार है और वर्ष २०२५ तक यह संख्या बढाकर २५० करने के लिए पाकिस्तान ने महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है, यह चेतावनी भी जर्मनी की अंतर्गत गुप्तचर यंत्रणा ‘बीएफव्ही’ ने दी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.