अमरीका के ‘कार्गो’ विमान से हुआ मिसाइल परीक्षण

us-cargo-missile-test-3वॉशिंग्टन – अमरीका की वायुसेना ने मालवाहक ‘सी-१३० जे’ विमान से क्रूज़ मिसाइल ड्रॉप करने का सफल परीक्षण किया| मेक्सिको की खाड़ी में यह परीक्षण किया गया| अमरिकी वायुसेना के ‘रैपिड ड्रैगन’ अभियान के तहत किया गया यह पांचवा परीक्षण है| इससे युद्ध के समय अमरिकी वायुसेना के सैंकड़ों मालवाहक विमानों का इस्तमाल सामरिक नज़रिये बड़े अहम अभियानों के लिए एवं हमलों के लिए भी किया जा सकता है, ऐसे संकेत सैन्य विश्‍लेषक दे रहे हैं| इसी वजह से अमरिकी वायुसेना के लिए यह गतिविधि काफी अहम साबित होती है|

us-cargo-missile-test-2बीते दो वर्षों से अमरीका की ‘एअर फोर्स रिसर्च लैबोरेटरी’ (एएफआरऐल) मालवाहक विमान से दागना या ड्रॉप करना मुमकिन होगा, ऐसे ‘पैलेटाईज् वेपन सिस्टम’ पर काम कर रही है| यानी के हमले के स्थान पर बक्से से क्रूज़ मिसाइल दागने के लिए आवश्यक यंत्रणा का निर्माण करने की दिशा में गतिविधियॉं जारी हैं| इससे पहले अमरिकी वायुसेना ने लाईव फायर का परीक्षण नहीं किया था| बीते महीने ही लंबी दूरी के क्रूज़ मिसाइल का परीक्षण किया गया था| लेकिन, इस मिसाइल पर विस्फोटक नहीं लगे थे|

us-cargo-missile-test-1लेकिन, बीते हफ्ते किए गए परीक्षण के दौरान अमरिकी वायुसेना ने विशेष सैन्य दल के लिए इस्तेमाल हो रहे ‘सी-१३० जे कमांडो टू’ विमान से लाईव फायर का परीक्षण किया| इस मिसाइल ने सटीकता से निर्धारित लक्ष्य को निशाना करने का ऐलान ‘एएफआरएल’ ने किया| इस परीक्षण की वजह से अमरिकी वायुसेना की क्षमता बढ़ेगी, ऐसा ‘एएफआरल’ ने स्पष्ट किया| पिछले कई वर्षों से अमरिकी वायुसेना के लिए इस्तमाल हो रहे मालवाहक विमानों का प्रयोग सामरिक अभियानों के लिए किया जा सकता है, ऐसे संकेत ‘एएफआरएल’ ने दिए हैं|

‘सी-१३० जे’ विमानों से सफल परीक्षण करने के बाद अमरिकी वायुसेना ‘सी-१७ ग्लोबमास्टर’ मालवाहक विमान से भी क्रूज़ मिसाइल का परीक्षण करने की मंशा रखती है| अगले वर्ष लाईव फायर का इस्तमाल किया जाएगा, ऐसा ‘एएफआरएल’ ने कहा| इसके अलावा अन्य मालवाहक विमानों में भी इस यंत्रणा का इस्तमाल होगा या नहीं, यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है| लेकिन, अमरिकी वायुसेना अपने मालवाहक विमानों को भविष्य के बड़े युद्ध के लिए तैयार कर रही है, यह दावा अमरिकी सैन्य विश्‍लेषक कर रहे हैं|

अमरीका के वायुसेना में आठ सौ से अधिक मालवाहक विमान हैं| इनमें ‘सी-१३० जे’ वर्ग के विमानों की संख्या ४०० से अधिक है| इसके अलावा ‘सी-१७ ग्लोबमास्टर’ विमानों की संख्या २२३ है| इससे अमरिकी वायुसेना अगले दिनों में कम से कम मालवाहक विमानों के कई स्क्वाड्रन काफी संख्या के क्रूज़ मिसाइलों से लैस कर सकती है, यह दिख रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.