आतंकवाद और कट्टरपंथियों से पूरे विश्‍व को खतरा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ब्युनॉस आयर्स – आतंकवाद और उग्रवाद यह विश्‍व के सामने की सबसे बडी समस्या है| साथ ही आर्थिक गुनाहगारी भी विश्‍व के लिये खतरनाक साबित होती है| इन सारे के विरोध में सबको एक होकर खडा होने की जरूरत है, यह दर्ख्वास्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन्होंने ‘जी-२०’ परिषद में की| इस परिषद के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी इनकी संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव अँटोनिओ गुतेरस, सऊदी अरेबिया के प्रिन्स मोहम्मद और चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय चर्चा हुई|

पिछले कुछ वर्षों से भारत ने अंतरराष्ट्रीय परिषदों में आतंकवाद के विरोध में अधिक आक्रामकता से अपनी भूमिका रख रहा है| अर्जेंटिना के ‘ब्युनॉस आयर्स’ में ‘जी-२०’ की पृष्ठभुमि पर ‘ब्रिक्स’ को संबोधित करते समय प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की आतंकवाद और उग्रवाद के विरोध में अधिक तीव्रता से अपनी भूमिका रखी, यह दिखता है| आतंकवाद और उग्रवाद से पूरे विश्‍व को बडा खतरा संभव रहा है, इसका एहसास प्रधानमंत्री मोदी ने दिलाया| इसी लिये, इस खतरे के विरोध में पूरे विश्‍व ने एक होकर कार्रवाई करे, यह दर्ख्वास्त प्रधानमंत्री ने की| साथ ही आर्थिक गुनाहगारी यह भी जागतिक स्तर पर बडी समस्या बनी हैै, जो भी कोई आर्थिक गुनाहगारी में शामिल है, उनसे भी विश्‍व को खतरा बन रहा है, यह प्रधानमंत्री ने कडे शब्दों में कहा है|

इस परिषद के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग इनकी भेंट करके बातचीत की|

इसके अलावा, सऊदी क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान इनकी भेंट करके प्रधानमंत्री मोदी ने द्विपक्षीय चर्चा की है| भारत की इंधन विषय में जरूरतों की मांग पूरी करने के साथ भारत में निवेश करने के लिये सऊदी अरेबिया उत्सुक है, यह प्रिन्स मोहम्मद ने इस दौरान कहा| साथ ही ‘जी-२०’ परिषद के दौरान ‘ब्रिक्स’ के सदस्य देशों की अनौपचारिक बातचीत होने की बात भी सामने आ रही है| इस समय प्रधानमंत्री मोदी इन्होंने ब्रिक्स के सदस्य देशों ने विकासशील देश के तौर पर एक ही सूर में बोलना जरूरी है, यह दावा किया| इसके लिये ब्रिक्स का गठन हुआ था, यह प्रधानमंत्री मोदी ने याद दिलाया|

संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचवि अँटोनिओ गुतेरस इनके साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जलवायु परिवर्तन के विरोध में भारत की प्रतिबद्धता स्पष्ट की| अगले महिे पोलंड में जलवायु परिवर्तन के विषय पर अंतरराष्ट्रीय बैठक का आयोजन हो रहा है| इसमें भारत सक्रिय भूमिका निभाये, यह दर्ख्वास्त गुतेरस इन्होंनी की| इस परिषद में प्रधानमंत्री मोदी, अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे इनकी त्रिपक्षीय चर्चा होंगी| इस दौरान भारत, अमरिका और जापान में आर्थिक सहयोग के अहम बातचीत के साथ ही चीन की चिंताजनक सामरिक गतिविधियों पर भी चर्चा होने की संभावना दिखाई दे रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.