जम्मू-कश्मीर में क़ायर हमला; तीन जवान शहीद

श्रीनगर, दि. २३ : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना के बेड़े पर हुए भीषण आतंकी हमलें में तीन जवान शहीद हुए और एक स्थानीय महिला की जान चली गई| इस हमले में पाँच जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं|

तीन जवान शहीद पिछले दो महिनों में, जम्मू-कश्मीर में सेना के बेड़े पर हुआ यह सबसे बड़ा हमला है| आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हुए हैं| इन आतंकवादियों को ढूँढ निकालने के लिये जाँचमुहिम शुरू की गयी है| इस हमले की ज़िम्मेदारी ‘हिज्बुल मुजाहिद्दीन’ इस पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन ने ली है|

बुधवार देर रात दो बजकर तीस मिनट पर यह हमला हुआ| सेना के ‘४४ राष्ट्रीय रायफल’ की सात गाड़ियों का बेड़ा जवानों को लेकर शोपियां के मात्रीग्राम इस गाँव से गुज़रते समय यह हमला हुआ, ऐसी जानकारी सेना ने दी| मात्रीगाम गाँव से जानेवाले बेड़े की सात में से दो गाड़ियाँ इस इलाके से थोड़ा आगे जाने के बाद तीसरी और चौथी गाड़ियों पर दोनो तरफ से आतंकवादियों से तुफानी गोलीबारी शुरू की|

तीन जवान शहीदइस हमले का जवानों ने तुरन्त जवाब दिया| इसके बाद आतंकवादी अंधेरे का फ़ायदा उठाकर भाग गये| इस हमले में तीन जवान शहीद हुए| साथ ही, दो अधिकारियों समेत पाँच जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं| घायलों में से तीन जवानों की सेहत चिंताजनक है, ऐसा कहा जाता है| साथ ही, इस गाँव में रहनेवाली एक महिला की इस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से मृत्यु हो गई| गोली दीवार को छेद करके सीधे घर में सो रही महिला को लगी, ऐसा अधिकारी ने कहा|

इसके बाद जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान-पुरस्कृत आतंकवाद के खिलाफ मुहिम और भी तीव्र की जायेगी, ऐसी जानकारी सेना ने दी है| बुधवार को हुआ आतंकवादी हमला यह जम्मू-कश्मीर में, सेना के बेड़े पर हुआ सबसे बड़ा हमला माना जाता है| साथ ही, पिछले तीन हफ्तों में हुईं चार मुठभेड़ों में यह सबसे बड़ी मुठभेड़ थी| पिछले हफ्ते हुई मुठभेड़ में चार जवान शहीद हुए थे|

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाकर्मियो ने, आतंकवादियों के खिलाफ ज़ोरदार कार्रवाई हाथ में लेकर, यहाँ के आतंकवादी संगठनों की कमर तोड़ दी थी| इसका बहुत बड़ा असर आतंकवादी संगठनों की क्षमता पर हुआ था| इसलिये इसके बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों को लक्ष्य बनाने के आदेश आतंकवादी संगठनों के सरगनों ने अपने समर्थकों को दिये हैं| इसी कारण, सेना तथा निमलष्करी सेना पर आतंकवादियों द्वारा होने वाले हमले बढ़ गये हैं, यह बात सामने आ रही है| साथ ही, इस राज्य में सुरक्षा दलों पर दबाव ड़ालकर पाकिस्तान के कब्जेवाले कश्मीर में स्थित आतंकवादियों की यहाँ घुसपैंठ कराने की साज़िश पाकिस्तान कर रहा है, यह बात भी पहले ही सामने आयी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.