रशिया अमरिका के प्रतिबंधों का जवाब देगी- रशियन उप विदेश मंत्री की धमकी

वाशिंगटन/मोस्को: ‘अमरिका और रशिया के संबंधों को सुधारने के लिए कोशिश जारी है और अमरिका ने रशिया पर डाले हुए प्रतिबन्ध इस कोशिश को पीछे खींच रहे हैं, यह प्रतिबन्ध समझ के परे हैं और रशिया उसे जवाब देकर रहेगा’, ऐसी धमकी रशिया के उप विदेश मंत्री ‘सर्जेई रिब्कोव’ ने दिया है| कुछ घंटों पहले अमरिका ने रशिया पर लादे प्रतिबंधों पर रशिया की ओर से तीव्र प्रतिक्रिया आयी है|

प्रतिबन्ध

अमरिका के भूतपूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में रशिया, ईरान और उत्तर कोरिया पर प्रतिबन्धता जारी की गयी थी| उनमे रशिया पर जारी किया प्रतिबन्ध हटाने के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प ने प्रयत्न किये पर अमरीकन कॉग्रेस रशिया पर लगा प्रतिबन्ध कायम करने पर दृढ़ है| इस मामले में मंगलवार को हुए मतदान में रशिया पर लगा प्रतिबन्ध मंजूर हुआ| साथ ही रशिया से सम्बंधित किसी भी निर्णय के लिए अमरिकी राष्ट्रपति को प्रतिनिधि गृह की मान्यता लेना बंधनकारक है यह कहते हुए फटकारा|

अमरिका के प्रतिनिधि गृह जारी किये प्रतिबन्ध पर रशिया ने जम के टीका की| रशिया से जो भी संबंध है वो भी मिटाने के लिए इस प्रतिबन्ध से प्रयास किया जा रहा है यह टीका रशिया के उपराष्ट्रपति रिब्कोव्ह ने की| रशिया इसका क्या जवाब देगी यह बात उन्होंने टाली| रशिया के विदेश मंत्रालय के साथ रशिया के संसद में भी इस प्रतिबन्ध पर तीव्र प्रतिक्रिया आयी| रशियन संसद के वरिष्ठ सदस्य ने प्रतिबन्ध को अमरिका की रशिया विरोधी मनोवृत्ती को जिम्मेदार ठहराया है|

दोनों राष्ट्रों के संघर्ष का यह व्यासपीठ है, प्रतिबन्ध मंजूर हुआ है इसीलिए राष्ट्रपति ट्रम्प उनपर स्वाक्षरी करेंगे| पर यह निर्णय राष्ट्रपति ट्रम्प का स्वतंत्र निर्णय न होकर, वे अमरिकी कॉग्रेस और रशिया विरोधी भूमिका के बंधक है’ यह करारी टीका रशियन सीनेटर अलेक्सी पुश्कोव्ह ने की| अमरिका के भूतपूर्व राष्ट्रपति ओबामा के रशिया विरोधी सोच को आगे खींचते हुए राष्ट्रपति ट्रम्प पर दबाव डाला जा रहा है यह आरोप भी पुशकोव्ह ने किया और रशिया का यह प्रतिबन्ध अमरिका को दुखानेवाला होगा यह कहते हुए रशियन सिनेटर कोंस्टाटिन कोसाचेव्ह ने चेतावनी दी| राष्ट्रपति ट्रम्प कॉग्रेस को संभाल नहीं सकते यह इस बात से स्पष्ट हुआ है और उनसे होनेवाली अपेक्षायें अब संपुष्ट हो रही  है| इसके आगे अमरिका से कोई चर्चा नहीं होगी’ यह कोसाचेव्ह ने कहा|

दौरान, अमरिका के साथ यूरोपीय महासंघ रशिया पर प्रतिबन्ध लगाने के प्रयास में थे यह दावा किया जा रहा था| पर अमरिका ने यूरोपीय महासंघ से चर्चा कर के रशिया पर प्रतिबन्ध लगाए यह मांग यूरोपीय महासंघ ने अमरिका से रशिया के प्रतिबन्ध के मामले में की थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.