इराक में अमरिकी दूतावास पर हुआ राकेट हमला – चार महीनों में यह १४ वां राकेट हमला

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

बगदाद – इराक की राजधानी बगदाद के सुरक्षित ‘ग्रीन झोन’ में पांच राकेट हमलें हुए है| इन में से तीन राकेटस् यहां के अमरिकी दूतावास के आंगन में गिरने का दावा सुरक्षा यंत्रणाओं ने किया है| इस हमले में किसी भी प्रकार से जान का नुकसान नही हुआ है| पर, अपने दूतावास पर हुए राकेट हमलों के बाद अमरिका ने बडे गुस्से में इराक के प्रधानमंत्री महदी को खरी-खोटी सुनाई होने की जानकारी सामने आ रही है|

पिछले चार महीनों से इराक के अमरिकी दूतावास पर लगातार राकेट हमलें हो रहे है| इन हमलों के लिए ‘कत्युशा’ राकेटस् का प्रयोग हो रहा है| ईरान और ईरान से जुडे गुट इस राकेटस् के साथ सज्जित होने का दावा भी हो रहा है| इशसे अपने दूतावास पर हुए हमले के लिए ईरान या ‘कतैब हिजबुल्लाह’, ‘पॉप्युरल मोबिलाईझेशन फोर्सेस’ (पीएमएफ) यह इराक में स्थित ईरान से जुडे गुट ही जिम्मेदार होने का आरोप भी अमरिका ने किया था|

रविवार की शाम हुए हमले से पहले पिछले चार महीनों में अमरिकी दूतावास पर कम से कम १४ राकेट हमलें होने की जानकारी अमरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी| अबतक इनमें से एक भी राकेट अमरिकी दूतावास के आंगन तक नही पहुंचा था| पर, रविवार के दिन पहली बार तीन राकेटस् अमरिकी दूतावास के आंगन में जा गिरा है|

राकेट हमलें की पूर्व सूचना देनेवाले सायरन बजने से जान का नुकसान नही हुआ| पर, अमरिका ने इन हमलों पर गंभीरता से संज्ञान लेकर इराकी सरकार को खरीखोटी सुनाई है| अमरिका के राजनयिक दफ्तरों को पुरी सुरक्षा प्रदान करने की अपनी कटिबद्धता पर इराक सरकार अमल करें, यह एहसास भी अमरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कराया है|

साथ ही ‘ईराक में अपने दूतावासों की सुरक्षा पर बडा तनाव है और ईरान से जुडे गुटों से काफी खतरा भी बना है| पर, अमरिका शांत नही बैठी है| ऐसी स्थिति में अमरिका काफी अलर्ट है’, यह बात अमरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा है| अमरिका ने कडे शब्दों में फटकार लगाने के बाद इराक की सरकार ने इस हमले की जांच करने के आदेश जारी किए| साथ ही इन हमलों से अमरिका और इराक के राजनयिक सहयोग पर असर नही होगा, यह उम्मीद इराक के विदेश मंत्रालय ने जताई है|

इसी बीच इराक में तैनात अमरिकी सैनिक और हितसंबंधों पर ईरान या ईरान से जुडे गुटों से हो रहे हमलें इराक सरकार समय पर रोक दे, यह इशारा भी अमरिकी विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ ने इससे पहले की अपनी इराक यात्रा में दी थी| इराक सरकार ईरान और ईरान से जुडे गुटों को रोकने में कामयाब नही होती है तो इसके आगे अमरिका की कार्रवाई किसी के भी हीत में नही रहेगी, इन कडे शब्दों में पोम्पिओ ने इराक को खरीखोटी सुनाई|

Leave a Reply

Your email address will not be published.