कतार कर रहा है विमान वाहक युद्धपोत एवं पनबुडी तैनाती की तैयारी – अमरिकी पत्रिका का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंग्टन: कतार जल्द ही विमान वाहक युद्धपोत और पनडुब्बी से सज्जित होगा| विमान वाहक युद्धपोत और पनडुब्बी बेडे में तैनात करनेवाला कतार खाडी क्षेत्र में पहला देश साबित होगा| इसके लिए कतार ने यूरोपिय देश के साथ लष्करी समझौता करने का दावा अमरिका के ‘फोर्ब्स’ पत्रिका ने किया है| ऐसा होने पर खाडी क्षेत्र में हथियारों की नई स्पर्धा शुरू होने की संभावना भी इस पत्रिका ने व्यक्त की है|

इटली के हथियार निर्माण करनेवाली ‘फिंकान्तेरी’ कंपनी के साथ कतार की हुकूमत ने पांच अरब यूरो का समझौता किया है| इस समझौते के अनुसार इटली की कंपनी कतार को विमान वाहक युद्धपोत, पनडुब्बी, चार विध्वंसक और दो गश्तीपोतों का निर्माण करके देगी| साथ ही कतार को नौसेना अड्डा स्थापित करने के लिए भी यह कंपनी सहायता करेगी| यह युद्धपोत और पनडुब्बी काफी प्रगत होगी, यह दावा अमरिकी पत्रिका ने किया है| इनमें से पनडुब्बी आखार से छोटी और वजन में कम रहेगी, यह भी कहा जा रहा है|

कतार या इटली की कंपनी ने इस पर प्रतिक्रिया दर्ज नही की है| पर, कतार के हथियारों की सज्जता पर सौदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) यह पडोसी अरब देश बेचैन होंगे, यह दावा इस पत्रिका ने किया है| पिछले कुछ वर्षों से सौदीयूएई और कतार के बीच सियासी तनाव बना है| कतार ने ईरान से जुडी आतंकी संगठनों की आर्थिक सहायता की है, यह आरोप रखकर सौदी और यूएई ने कतार पर बहिष्कार लगाया था| ऐसी स्थिति में कतार विमान वाहक युद्धपोत और पनडुब्बी से सज्जित होते ही सौदी और यूएई भी शांत नही रह सकते|

इसी बीच, अपनी नौसेना में पनडुब्बी तैनात रखनेवाला फिलहाल ईरान अकेला खाडी क्षेत्र का देश है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.