ईरान के विरोध में अमरिका को नाटो देशों का सहयोग प्राप्त होगा – अमरिकी रक्षामंत्री ने जताया भरोसा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरब्रुसेल्स – ईरान की हरकतों के विरोध में अमरिका को नाटो के सदस्य देशों का सहयोग प्राप्त होगा,यह विश्‍वास पेंटॅगॉन के नए प्रमुख मार्क इस्पर ने व्यक्त किया है| इस्पर ब्रुसेल्स पहुंचे है और जल्द ही वह नाटो के सदस्य देशों के नेताओं से भेंट करेंगे| 

पिछले कुछ महीनों से ईरान के साथ परमाणु समझौते के मुद्दे पर अमरिका और नाटो के सदस्य देशों में मतभेद बने है| लेकिन, खाडी क्षेत्र में जारी ईरान की हरकतों पर मित्रदेशों की भूमिका ज्ञात करके उनका समर्थन प्राप्त करने में कामयाब होंगे, यहदावा इस्पर ने किया है| इससे पहले ईरान के परमाणु समझौते का समर्थन कर रहे ब्रिटेन की भूमिका में बदलाव होता दिख रहा है| ईरान के साथ संघर्ष शुरू होता है तो ब्रिटेन अमरिका के पक्ष में रहेगा, यह संकेत ब्रिटेन के नेताओं ने दिए है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.