१५० मिसाइलों की तस्करी कर रहा ईरान का जहाज अमरिका के कब्जे में

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंग्टन – येमन में स्थित हौथी बागियों के लिए मिसाइलों का भंडार लेकर जा रहा ईरान का जहाज अमरिकी नौसेना ने हिरासत में लिया है| इस जहाज से १५० टैंक विरोधी मिसाइल बरामद होने की जानकारी अमरिकी नौसेना ने साझा की है| अरब सागर में गश्त कर रही अमरिका की ‘यूएसएम नॉर्मंडी’ इस युद्धपोत ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया|

अमरिका की सेंट्रल कमांड ने साझा की जानकारी के अनुसार अरब सागर के क्षेत्र में ईरानी मछवारों की बोट संदिग्ध तरीके से यात्रा कर रही थी| ऐसे में ‘यूएसएस नॉर्मंडी’ के कमांडर ने इस जहाज की जांच करने के लिए अपने नौसैनिक और गश्तीपोत भेजी थी| अमरिकी नौसैनिकों ने इस जहाज पर की कार्रवाई में ईरान ने बनाए १५० ‘देहलाविह’ यह टैंक विरोधी मिसाइल बरामद हुए| साथ ही जमीन से हवां में हमला कनरेवाले कुछ मिसाइल भी इस दौरान बरामद हुए है|

इसके अलावा थर्मल इमेजिंग के लिए इस्तेमाल हो रही दुर्बिण, हथियारों का भंडार और ड्रोन्स के लिए जरूरी सामान भी इस जहाज से बरामद किया गया है, ऐसी जानकारी अमरिका के सेंट्रल कमांड ने साझा की| हथियारों के इतने बडे भंडार के साथ सफर कर रहा यह मछवारों का जहाज येमन की दिशा में बढ रहा था| येमन में सौदी अरब समर्थक हादी सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हौथी बागियों के लिए ईरान ने यह हथियारों का भंडार भेजा था| हौथी बागियों की इस तरह से सहायता करके ईरान ने अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किया है, यह आरोप भी अमरिका की सेंट्रल कमांड ने रखा है|

इसी बीच हौथी बागी सौदी पर हमला करने के लिए ईरान के हथियारों का इस्तेमाल कर रहे है, यह आरोप सौदी लगातार कर रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.