‘यलो वेस्टस्’ प्रदर्शनों पर हल निकाल ने की राष्ट्राध्यक्ष मॅक्रॉन इनकी कोशिश असफल – प्रदर्शन तीव्र होने के संकेत

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

पॅरिस – फ्रान्स में पिछले दो महीनों से अधिक समय तक शुरू ‘यलो वेस्टस्’ के आंदोलन पर हल निकालने का फ्रेंच राष्ट्राध्यक्ष का नया प्रयत्न भी असफल साबित हुआ हैं| राष्ट्राध्यक्ष इमॅन्युएल मॅक्रॉन ने रविवार को ‘यलो वेस्टस्’ आंदोलनकारियों की मांगों पर चर्चा करने के लिए देश को संबोधित करते हुए एक पत्र प्रसिद्ध किया था| परंतु वह पत्र मूल मुद्दों को हाथ लगाने में असफल साबित होने की टीका आंदोलनकारियों के साथ राजनैतिक विरोधकों ने की हैं| इस कारण आने वाले समय में ‘यलो वेस्टस्’ आंदोलन का भड़का अधिक तीव्र होने के संकेत मिल रहे हैं|

राष्ट्राध्यक्ष मॅक्रॉन की नीतियों का विरोध करने के लिए पिछले वर्ष नवंबर महीने में फ्रेंच जनता रास्ते पर उतरी थीं| मॅक्रॉन के साथ फ्रेंच यंत्रणाओं ने शुरुआत में इन प्रदर्शनों को नजरअंदाज करने से आंदोलन अधिक ही भड़क उठा हैं| पिछले नौ सप्ताह से लगातार ‘यलो वेस्टस्’ प्रदर्शनकारी राजधानी पॅरिस के साथ देश के विभिन्न विभागों में प्रदर्शन कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इनकी ओर अच्छी तरह से ध्यान दिया गया है| प्रदर्शनों पर नियंत्रण प्राप्त करने के लिए साथ ही उन्हें रोकने के लिए मॅक्रॉन के प्रयत्न असफल साबित होने के साथ ही प्रदर्शनों की तीव्रता बढ़ती जा रही हैं|

कुछ दिनों पहले फ्रान्स के प्रधानमंत्री ने भी ‘यलो वेस्टस्’ प्रदर्शन को ध्यान में लेते हुए फ्रेंच जनता में सत्ताधारी सरकार के विरोध में क्रोध की भावना होने का बयान किया था| परंतु उसी समय प्रदर्शन में गलत प्रवृत्ति की घूसपैठ का दावा करते हुए इससे आगे के प्रदर्शन दबाने के लिए अधिक आक्रामक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई थीं| इस चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए पिछले शनिवार को लगभग ८० हजार से अधिक प्रदर्शनकारी प्रदर्शनों के लिए रास्ते पर उतरे थे| प्रदर्शनकारियों को मिलनेवाली बढ़ती प्रतिक्रिया से विचलित हुई फ्रेंच सरकार ने फिर एक बार चर्चा और वार्तालाप के माध्यम से ‘यलो वेस्टस्’ प्रदर्शन को रोकने के लिए प्रयत्न शुरू किए हैं|

फ्रेंच राष्ट्राध्यक्ष मॅक्रॉन ने रविवार को देश को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध किया पत्र भी उसी का हिस्सा माना जा रहा हैं| ‘मेरे लिए कोई भी मुद्दा गौण नहीं है| परंतु हर एक बात पर सहमति नहीं हो सकती और लोकतंत्र में यही सामान्य बात है, ऐसा मुझे लगता है’, ऐसे शब्दों में राष्ट्राध्यक्ष ने चर्चा करने की तैयारी दर्शाई है| परंतु उसी समय धनियों पर लादे हुए कर रद्द करने के साथ उद्योग क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए, लिए गए अन्य निर्णय पीछे नहीं लिए जाएंगे, ऐसा घोषित किया था|

अपने पत्र में मॅक्रॉन ने चार प्रश्न पूछते हुए उनमें रद्द करने जैसे कर, सार्वजनिक खर्च में बचत’ प्रशासकीय सुधारणा और जनमत-संग्रह जैसे मुद्दों का उल्लेख किया था| इन मुद्दों पर देशभर में चर्चा करते हुए फ्रान्स के विकास के लिए नया प्रस्ताव तैयार करने की इच्छा राष्ट्राध्यक्ष मॅक्रॉन ने पत्र में व्यक्त की थीं| इस पत्र के माध्यम से जनता में होने वाले क्रोध का रूपांतर समाधान में करने का दावा भी उन्होंने किया था|

परंतु राष्ट्राध्यक्ष के प्रयत्नों पर देश भर से तीव्र टीका होते हुए ‘यलो वेस्टस्’ प्रदर्शनकारियों ने पत्र के अलावा नया कुछ भी हाथ ना लगने का आरोप किया हैं| साथ ही राष्ट्राध्यक्ष श्रमिक और पेंशनधारकों की कठिनाइयों को समझने में असफल साबित होने की नाराजगी भी व्यक्त की हैं| मॅक्रॉन के विरोधकों ने धनियों पर कर के विषय में ली हुई भूमिका उनका झुकाव दर्शाने वाली है, ऐसे शब्दों में दोषारोप किए हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.