भारत के साथ सीधे युद्ध करने की हिम्मत पाकिस्तान नही रखता – रक्षामंत्री राजनाथ सिंग

नई दिल्ली: ‘भारत के साथ सीधे युद्ध करने की हिम्मत पाकिस्तान नही रखता| यह देश सीर्फ छिपकर युद्ध कर सकता है’, इन शब्दों में रक्षामंत्री राजनाथ सिंग ने पाकिस्तान को फटकार लगाई| कारगील युद्ध की जीत के २० वर्ष पूरे होने के अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंग लोकसभा में बोल रहे थे| वही, लष्करप्रमुख जनरल बिपीन रावत ने इस विजय दिवस पर पाकिस्तान को इशारा दिया| इसके आगे यदि पाकिस्तान ने कारगिल जैसी हरकत की तो इस देश को मुह की खानी पडेगी, यह इशारा जनरल रावत ने दिया है|

वर्ष १९९९ में २६ जुलै के दिन ही कारगील युद्ध में भारत ने अंतिम विजय प्राप्त किया था| तब से देश में २६ जुलै का दिन ‘कारगील विजय दिन’ के तौर पर मनाया जा रहा है| इस विजय के २० वर्ष पूरे हुए है और इस अवसर पर देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगील युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी| लोकसभा में बोलते समय रक्षामंत्री राजनाथ सिंग ने भी इस युद्ध में शहीद हुए जवानों को एवं जख्मी सैनिकों को आदरांजली अर्पण की| इन सैनिकों का शौर्य और बलिदान का देश कभी भी नही भुलेगा, ऐसा रक्षामंत्री ने कहा| साथ ही कारगील में घुसपैठ करके भारत को चुनौती देनेवाले पाकिस्तान को इसबार रक्षामंत्री ने कडे शब्द सुनाए|

‘वर्ष १९६५, १९७१ और १९९९’ में हुए युद्ध में भारतीय सैनिकों ने दिखाई विरता की वजह से ही हम भारत के साथ युद्ध जीत नही सकते, इसका एहसास पाकिस्तान को हुआ है| पाकिस्तान भारत के साथ सर्वंकष युद्ध कर नही सकता, सीमित युद्ध में भी पाकिस्तान भारत के सामने खडा नही हो सकता| पाकिस्तान सीर्फ भारत के विरोध में छिपकर युद्ध कर सकता है’, यह फटकार भी रक्षामंत्री राजनाथ सिंग ने लगाई| लष्करप्रमुख जनरल रावत इन्होंने भी भारतीय सेना के पराक्रम का दाखिला दिया| कितनी भी बडी चुनौती हो फिर भी भारतीय सेना अपनी जिम्मेदारी निभाए बिना नही रहती, यह कहकर सेनाप्रमख ने कारगील युद्ध इसी का उदाहरण होने का दावा किया|

‘पाकिस्तान ने दुबारा कारगील जैसी हरकत की तो इस देश को अपने सैनिकों के शव वापीस ले जाना होगा| ऐसी हरकत करनेवाले पाकिस्तान मुंह के बल खाए बिना नही रहेगा’, यह संदेश जनरल रावत ने दिया| कारगील विजय दिन के अवसर पर आयोजित पत्रकार परिषद में जनरल रावत बोल रहे थे| इस दौरान अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इम्रान खान की हुई भेंट पर जनरल रावत को सवाल किया गया| पाकिस्तान अमरिका की ओर सहायता देने की दर्ख्वास्त कर रहा है| लेकिन, यह सहायता आखिरकार भारत के विरोध में ही इस्तेमाल की जाएगी, इस ओर इस पत्रकार ने ध्यान आकर्षित किया| उस पर सहमति जताकर जनरल रावत ने पाकिस्तान पैसों के लिए कुछ भी कर सकता है, यह फटकार लगाई| फिलहाल पाकिस्तान कंगाल हुआ है?और अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश में है| लेकिन, जैसे ही पैसे मिलते है वह उस पैसे का इस्तेमाल भारत के विरोध में ही करेगा, इससे पहले भी ऐसा हुआ था, यह फटकार सेनाप्रमुखने लगाई|

पाकिस्तान में सत्ता की डोर असल में किसके हाथ में है, यह सभीयों को ज्ञात है, यह कहकर पाकिस्तान की सेना कुछ भी हो पर भारत के विरोध में हरकत करना बंद नही करेगी, यह संकेत भी इस दौरान जनरल रावत ने दिए|

Leave a Reply

Your email address will not be published.