अमरिका के हमले का जवाब देने के लिए तैयार रहें – निकोलस मदुरो ने व्हेनेजुएला की सेना को दिया आदेश

Third World Warकैराकस: व्हेनेजुएला में सत्तापलट करने की कोशिश नाकामयाब की गई है और अब हाथ में होनेवालें हथियारों के साथ मातृभूमि पर होने वाले हमलें को जवाब देने के लिए तैयार रहों, यह आदेश व्हेनेजुएला के तानाशाह निकोलस मदुरो ने दिए है| शनिवार के दिन एक लष्करी अड्डे को भेंट देने के बाद सैनिकों के सामने किए वक्तव्य के दौरान मदुरो ने यह आदेश दिए| इसी बीच अमरिका के विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ इन्होंने व्हेनेजुएला की जनता को अब बदलाव का समय आया है, यह संदेश दिया|

पिछले सप्ताह में व्हेनेजुएला के सैनिकों की एक गुट ने मदुरो के विरोध जुआन गैदो को समर्थन देने का ऐलान किया था| इसके बाद गैदो ने अब निर्णायक क्षण निकट है, यह इशारा देकर सेना को मदुरो का साथ छोडने का इशारा दिया था| गैदो के साथ ही अमरिका के कई नेताओं ने भी व्हेनेजुएला की सेना को सही पक्ष का चयन करने का निवेदन करके मदुरो की सहायता करना छोडने को कहा था| लेकिन, इसके बावजूद व्हेनेजुएला की सेना मदुरो के साथ ही खडी दिखाई दे रही है|

अमरिका, हमले, जवाब देने, तैयार रहें, निकोलस मदुरो, व्हेनेजुएला, सेना, दिया आदेश, कैराकसइस पृष्ठभूमि पर शनिवार के दिन मदुरो ने लष्करी अड्डे को भेंट देकर अपने विरोध में हो रही बगावत की कोशिश नाकाम करने का दावा किया| पर बगावत की कोशिश नाकामयाब होने के बाद अमरिका से हमला होने की संभावना बढी है, यह कहकर उन्होंने व्हेनेजुएला की सेना को संभावित हमलें का जवाब देने के लिए तैयार रहने का निवेदन किया| साथ ही देशी की सेना से हमें पूरी निष्ठा की अपेक्षा है और गिने चुने विश्‍वासघाती आपकी प्रतिष्ठा को दाग नही लगा सकते, इन शब्दों में उन्होंने सेना की प्रशंसा की|

व्हेनेजुएला की सेना को कई लोगों ने बगावत करने के लिए लगातार निवेदन करने के बाद भी ताना व्हेनेजुएला की सेना ने तानाशाह मदुरो की साथ छोडी नही है, यह दिख रहा है| इस वजह से गैदो को व्हेनेजुएला के अधिकृत राष्ट्राध्यक्ष के तौर पर मंजूरी देनेवाले अमरिका और लैटिन अमरिका एवं यूरोप के देश अब संभ्रम से घिरे दिख रहे है| अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प और अन्य नेताओं ने लगातार लष्करी कार्रवाई के विकल्प का जिक्र करने के बावजूद अभी तक अमरिका ने इस दिशा में तैयारी नही की है, यह दावे हो रहे है|

रशिया और चीन इन दोनों देशों ने मदुरो के साथ डटकर खडे रहने का निर्णय किया है और रशिया ने सेना की टुकडी भी व्हेनेजुएला में तैनात की है| क्युबा ने भी अपनी लष्करी टुकडी मदुरो की सुरक्षा के लिए व्हेनेजुएला में भेजी है, यह समझा जा रहा है| रविवार के दिन रशिया के विदेशमंत्री सर्जेई लॅव्हरोव्ह व्हेनेजुएला पहुंचे| वह मदुरो के साथ ही व्हेनेजुएला के वरिष्ठ नेताओं से भेंट करके बातचीत करेंगे, यह जानकारी सूत्रों ने दी| इसके पहले अमरिका और रशिया के राष्ट्राध्यक्ष ने फोन पर बातचीत की है और इस दौरान व्हेनेजुएला का मुद्दा सबसे उपर रहा था, यह बात दोनों नेताओं ने स्वीकार की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.