चीन के साथ जारी व्यापार संघर्ष में न्यूज़ीलैण्ड ऑस्ट्रेलिया के साथ – न्यूज़ीलैण्ड का वादा

ऑस्ट्रेलिया के साथवेलिंग्टन – ऑस्ट्रेलिया और चीन के बीच जारी व्यापारी संघर्ष में न्यूज़ीलैण्ड ‘थर्ड पार्टी’ है और हम ऑस्ट्रेलिया के साथ हैं, यह वादा न्यूज़ीलैण्ड के व्यापारमंत्री डैमिअन ओकॉनर ने किया। इस दौरान उन्होंने चीन का सीधे ज़िक्र किए बिना, नियमों के आधार पर खड़ी जागतिक व्यापार व्यवस्था को बरकरार रखना आवश्‍यक होने का बयान किया। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन रविवार से न्यूज़ीलैण्ड का दौरा शुरू कर रहे हैं। चीन के साथ जारी तनाव की पृष्ठभूमि पर, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़लैण्ड का सहयोग यह इस दौरे का प्रमुख अजेंड़ा होने की बात कही गई है। इस पृष्ठभूमि पर न्यूज़ीलैण्ड के वरिष्ठ मंत्री ने किया बयान अहम समझा जा रहा है।

चीन ने बीते वर्ष से ऑस्ट्रेलिया से आयात हो रहें बार्ली, कोयला, लकड़ी जैसें कई उत्पादनों पर प्रतिबंध लगाए हैं। कुछ दिन पहले ही चीन ने, ऑस्ट्रेलिया के साथ अहम आर्थिक समझौता करने के लिए होनेवाली चर्चा को अनिश्‍चित समय के लिए स्थगित करने का ऐलान किया था। इसके साथ ही चीन ने ऑस्ट्रेलिया से आयात हो रहा नैसर्गिक ईंधन वायु एवं कच्चे लोहे के लिए नए विकल्पों की तलाश शुरू करने का वृत्त सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.