सीरियन सेना ने गोलान पर किए राकेट हमलें के बाद इस्रायल ने सीरिया में की कार्रवाई में १० लोगों की मौत

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरजेरूसलम/दमास्कस – सीरियन सेना ने शनिवार के दिन इस्रायल की गोलान पहाडियों की दिशा में राकेट दागे थे| इसे जवाब देने के दौरान इस्रायली सेना ने रविवार तडके तक सीरिया के चार जगहों पर किए हवाई हमलों में दस लोगों की मौत हुई| इसमें तीन सीरियन और ईरान से जुडे गुटों के सात सैनिकों का समावेश होने का दावा इस्रायली सेना ने किया| साथ ही इस हमलें में सीरियन सेना का बडा नुकसान होने की जानकारी इस्रायली सेना ने प्रसिद्ध की|

पिछले दस दिनों में सीरिया से गोलान पहाडियों पर हुआ यह दुसरा हमला है| इसके पहले सीरिया से गोलान पहाडियों की सीमा पर तैनात इस्रायली सैनिकों की दिशा में राकेट हमलें किए गए थए| इन हमलों को जवाब देते समय इस्रायली सेना ने सीरियन सेना की मिसाइल विरोधी यंत्रणा तबाह करने की जानकारी सीरियन सेना और माध्यमों ने दी थी| इस्रायली सेना ने इस घटना को लेकर मत प्रदर्शित करने से इन्कार किया था|

 

लेकिन, रविवार के तडके सीरिया में की कार्रवाई की जानकारी इस्रायली सेना ने प्रसिद्ध की| शनिवार रात से सीरिया से इस्रायल के गोलान पहाडियों की दिशा में दो राकेट छोडे गए थे| इनमें से एक राकेट इस्रायली गोलान के हिस्से में गिरा था| तभी दुसरा राकेट सीरिया के क्षेत्र में ही गिरा| इस राकेट हमलें में किसी भी प्रकार का नुकसान हुआ नही है| लेकिन, इस्रायली सेना ने सीरिया के हमलों को जवाब दिया|

रविवार के तडके करीबन ४.१० बजे इस्रायली हेलिकॉप्टर्स और लडाकू विमानों ने सीरिया में कम से कम दस जगहों पर हमलें किए| इन हमलों में सीरियन सेना की दो मिसाइल विरोधी यंत्रणा, सुरक्षा चौकी, गुप्तचर यंत्रणा का अड्डा और सोव्हिएत रशियन निर्माण की हवाई सुरक्षा यंत्रणा तबाह करने का दावा इस्रायली सेना ने किया| इस्रायली सेना की इस कार्रवाई में सीरियन सेना को बडा नुकसान उठाना पडा है, ऐसा इस्रालयी सेना का कहना है|

इस्रायल की इस कार्रवाई में अपने तीन सैनिक मारे गए है और सात जख्मी होने की जानकारी सीरियन सेना ने दी है| लेकिन, सीरियन सेना के तीन सैनिकों के साथ मिसाइल विरोधी यंत्रणा और गुप्तचर यंत्रणा के अड्डे के निकट तैनात ईरान से जुडे गुटों के सैनिकों को भी मार गिराया है, ऐसा इस्रायली सेना ने कहा है| सीरिया की राजधानी दमास्कस से कुछ ही दूरी पर एवं कुनित्रा के उत्तरी बाजू के क्षेत्र में इस्रायली सेना ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया| इस्रायल के प्रधानमंत्री ने सीरिया से गोलान पर हो रहे राकेट हमलों पर गुस्सा जताकर यह हमलें बर्दाश्त नही होंगे, यह इशारा दिया है|

इस दौरान, सीरिया में तैनात ईरान और ईरान से जुडी गुट इस्रायल की गोलान पहाडियों पर हमलें करने की तैयारी में होने की चेतावनी इस्रायली गुप्तचर यंत्रणा ने दी है| इसके लिए ईरान और हिजबुल्लाह ने सीरिया में गोलान सीमा के निकट जमावडा किया है, यह आरोप भी इस्रायली सेना ने किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.