ईरान से अमरिका और मित्रदेशों को बना खतरा अभी कायम – अमरिकी ‘सेंटकॉम’ के प्रमुख का दावा

Third World Warबगदाद: अमरिका की आक्रामक सेना तैनाती की वजह से ईरान ने पर्शियन खाड़ी क्षेत्र में अपनी गतिविधियों से वापसी की है| पर इसकी वजह से ईरान से अमरिका एवं खाड़ी क्षेत्र के अमरिका के मित्र देशों को होनेवाला खतरा कम नहीं हुआ है| आज भी अमरिका के लिए ईरान उतना ही खतरनाक है, ऐसी प्रतिक्रिया अमरिका के सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) के प्रमुख जनरल फ्रैंक मैकेंजी ने दी है| आनेवाले समय में ईरान का खतरा बढ़ता दिखाई दे रहा है| फिर भी हम खाड़ी क्षेत्र के लिए अधिक मांग रखेंगे, ऐसा जनरल मैकेंजी ने आगे कहा है|

पिछले महीने में अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने खाड़ी क्षेत्र में अपने मित्र देशों को एवं ईंधन के व्यापारी परिवहन की सुरक्षा के लिए पर्शियन खाड़ी में अपनी सेना तैनाती की थी| होर्मुझ खाड़ी क्षेत्र में तैनात होनेवाले ईरान के गश्ती नौकाओं पर रॉकेट जारी किए हैं और ईरान इस सागरी क्षेत्र की सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकता है, ऐसा आरोप अमरिका ने किया था| इस पृष्ठभूमि पर अमरिका ने ‘यूएसएस अब्राहम लिंकन’ इस विमान वाहक युद्धनौका के बेड़े के साथ बी-५२ बॉम्बर विमानों का बेड़ा, पेट्रीयौट हवाई सुरक्षा यंत्रणा और अतिरिक्त सेना तैनाती की है|

उसके बाद पिछले हफ्ते में अमरिका ने पर्शियन खाड़ी क्षेत्र में बड़ा युद्धाभ्यास का आयोजन किया था| अमरिका के इस सेना तैनाती की वजह से होर्मुझ के खाड़ी क्षेत्र में ईरान की गतिविधियां कम होने की बात कही जा रही है| अमरिका के एक वृत्त माध्यम ने एक मुलाकात में जनरल मैकेन्जी ने इस बारे में पूछे प्रश्न पर ईरान का खतरा आज भी टला नहीं है, ऐसा कहा है|

इराक, सीरिया, येमन, लेबनान इन देशों में आज भी हस्तक द्वारा ईरान खाड़ी क्षेत्र में अमरिका के हितसंबंधों पर हमला चढ़ा सकता है, ऐसा दावा जनरल मैकेन्जी ने किया है| ऐसा हुआ तो खाड़ी क्षेत्र में सेना तैनाती और बढ़ाने की मांग करने के लिए हम नहीं सोचेंगे, ऐसा जनरल मैकेन्जी ने आगे सूचित किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.