पाकिस्तान की एटमी गतिविधियों पर भारत की नजर – रक्षा मंत्री की गवाही

नई दिल्ली – पाकिस्तान अपने एटमी हथियारों संख्या तेजी से बढा रहा है, इसका एहसास भारत को है, यह रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है| साथ ही इससे बनते खतरे से देशो को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे है, यह गवाही रक्षामंत्री सीतारामन इन्होंने लोकसभा को दी|

पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी लष्कर लगातार गोलाबारी कर रहा है, इस पृष्ठभुमि पर दोनों देशों के बीच तनाव निर्माण हुआ था| इस परिस्थिति के लिए पाकिस्तान की गैरेजिम्मेदार एटमी नीति एवं भारत को पाकिस्तान से मिल रही एटमी हमलों की गंभीरता बढी है| इसी लिए रक्षा मंत्री ने इस संबंधी लोकसभा में दिया जवाब अहम साबित होता है|

अपनी एटमी हथियारों की संख्या बढाने के लिए पाकिस्तान ने बडी गतिविधियां शुरू की है| इस संबंधी सामने आ रहे रपट का दाखिला देकर लोकसभा में प्रश्‍न उपस्थित किया गया था| इसे जवा देते समय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन इन्होंने सरकार की पाकिस्तान की गतिविधियों पर नजर है, यह स्पष्ट किया|

साथ ही देश की सुरक्षा के लिए जरूरी सभी सावधानी बरती जा रही है और आवश्यक कदम बढाए जा रहे है, यह गवाही उन्होंने दी| इसके पहले भी पाकिस्तान की एटमी नीति की वजह से दोनों देशों के बीच तनाव काफी मात्रा में बढा था| खास तौर पर पाकिस्तान अपने बेडे के ‘टैक्टिकल न्यूक्लिअर वेपन्स’ की संख्या बढा रहा है और पाकिस्तान इसका इस्तेमाल भारत के विरोध में कर सकता है, यह चेतावनी लगातार दे रहा है|

पाकिस्तान के कट्टरवादी या गैरजिम्मेदार लष्करी अधिकारी ही नही, बल्कि कुछ नेता भी अपनी परमाणु क्षमता का दाखिला देते आ रहे है| कुछ दिन पहले कर्तारपुर कॉरिडॉल शुरू करने के समय पाकिस्तान में आयोजित कार्यक्रम में इस देश के प्रधानमंत्री ने खुद परमाणु क्षमता जिक्र किया था| पाकिस्तान परमाणु शस्त्र रखने वाला देश है और युद्ध में पाकिस्तान को पराजित करना संभव होगा, इस भ्रम में कोई भी रह नही सकता, यह प्रधानमंत्री इम्रान खान ने कहा था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.