‘जीएसटी’ में कटौती का ऐलान

नई दिल्ली – लगभग २३ वस्तू एवं सेवाओं के ‘गुडस् ऍण्ड सर्व्हिसेस टैक्स’ (जीएसटी) दरों में कटौती करके केंद्र सरकार ने सामान्य लोगों को दिलासा देने की कोशिश की है| अब २८ प्रतिशत इतना सबसे अधिक ‘जीएसटी’ दर रहे वस्तूओं में पहले की तुलना में केवल आधे से एक प्रतिशत वस्तुओं का समावेश शेष है| इस निर्णय की वजह से ३२ इंच का टीव्ही, पावरबैंक, सिनेमा तिकट के दाम कम होंगे| इस कटौती से सरकार के महसूल में ५,५०० करोड रुपयों की कमी होगी| इस कटौती के बाद ‘जीएसटी’ की नई दरें १ जनवरी, २०१९ से देशभर में लागू होगी|

केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली इन्होंने शनिवार के दिन नई दिल्ली में वार्ता परिषद में यह ऐलान किया| ‘जीएसटी कौन्सिल’ की ३१ वी बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी देते समय वित्त मंत्री जेटली इन्होंने २८ प्रतिशत इतना सबसे अधिक ‘जीएसटी’ की वर्ग से लगभग २३ उत्पादन और सेवा हटाई गई है| इसमें ३२ इंच टीव्ही, पावरबैंक, डिजिटल कैमला, व्हिडीओ कैमरा के साथ सिनेमा तिकट भी शामिल है| सौ रुपये से ज्यादा रकम के सिनेमा तिकिट पर इसके पहले २८ प्रतिशत ‘जीएसटी’ लिया जा रहा था| अब इन तिकिटों पर १८ प्रतिशत जीएसटी लिया जाएगा| वही १०० रुपयों तक की सिनेमा तिकिटों का जीएसटी दर १८ प्रतिशत से कम करके १२ प्रतिशत किया गया है|

सिने उद्योग पर इस जीएसटी कटौती का सकारात्मक परिणाम होगा, यह दावा जेटली इन्होंने किया| सिने निर्माताओं के संगठनों ने इस कटौती पर समाधान जताया है| २८ प्रतिशत जीएसटी की वर्ग में अब केवल ऐशोआराम की वस्तूओं के साथ ‘सीन गुडस्’ यानी शराब, सिगारेट जैसी कुछ वस्तू बची है, यह जानकारी जेटली इन्होंने दी|

इस दौरान, जीएसटी की दरों में हुए बदलाव से सरकार के महसूल में ५,५०० करोड रुपयों की कमी होगी, यह जानकारी वित्त मंत्री ने दी| १ जुलै, २०१७ के दिन सरकार ने ‘जीएसटी’ लागू किया था| उस समय २२६ उत्पादन और सेवाओं पर २८ प्रतिशत जीएसटी लगाया गया था| लेकिन पिछले डेढ वर्ष के समय में इसमें से १९८ वस्तूओं के करों में कटौती की गई, यह वित्त मंत्री जेटली ने कहा| ‘जीएसटी कौन्सिल की अगली बैठक में बांधकाम क्षेत्र के करों को लेकर निर्णय होगा, यह जेटली ने स्पष्ट किया| इस क्षेत्र की ‘जीएसटी’ के दरों में कुछ बदल करना जरूरी है, यह मांग हो रही है| इस पृष्ठभुमि पर अगली बैठक में इस विषय पर विचार होगा, यह वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.