भारतीय सेना ने पाकिस्तान की चौकी ध्वस्त की

श्रीनगर/इस्लामाबाद – कश्मीर मुद्दे पर मिली राजनयिक नाकामयाबी छिपाने के लिए नियंत्रण रेखा पर गोलिबारी करनेवाली पाकिस्तानी सेना को भारतीय सेना ने अच्छा सबक सिखाया है| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के उस पार पाकिस्तान के कब्जेवाले कश्मीर में बनी पाकिस्तानी सेना की चौकी भारतीय सेना ने ध्वस्त की है| इस कार्रवाई के फोटो प्रसिद्ध हुए है और इस कार्रवाई में पाकिस्तान को बडा नुकसान हुआ दिख रहा है|

भारत ने धारा ३७० हटाने के बाद पाकिस्तान ने दुनियाभर में यह मुद्दा उठाने की बडी कोशिश की थी| संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद में कश्मीर का मुद्दा उपस्थित करने में कामयाब होने का दावा पाकिस्तान सरकार कर रही थी| लेकिन, असलियत में सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों की हुई अनौपचारिक बैठक में कश्मीर मुद्दे पर एक घंटा बातचीत हुई| चीन ने यह मुद्दा इस बैठक में उपस्थित किया और इसपर अन्य सदस्य देशों का समर्थन नही मिल सका| इस मुद्दे पर सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव पारित होगा, यह उम्मीद पाकिस्तान रख रहा था| लेकिन, इस समस्या पर प्रस्ताव तो छोडो, मात्र निवेदन प्रसिद्ध करने में भी चीन को मुमकिन नही हुआ|

ऐसा होते हुए भी पाकिस्तान की काफी बडी राजनयिक जीत होने के दावे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इम्रान खान और विदेशमंत्री शाह महमूद कुरेशी ने किए| इसके साथ ही पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी तेज करके भारत को चुनौती देने की कोशिश की| इसके पीछे जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने की साजिश है और इसकी पूरी जानकारी रखनेवाली भारतीय सेना ने पाकिस्तान की गोलीबारी को करारा जवाब दिया है| भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में राजौरी जिले की नियंत्रण रेखा के उस पार बनी पाकिस्तानी सेना की चौकी पूरी तरह से तबाह हुई है|

पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की सेना को जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण सीमा पर शुरू मुठभेड में काफी बडा नुकसान उठाना पडा है| लेकिन, इस दौरान भारत का भी बडा नुकसान होने के दावे पाकिस्तानी सेना कर रही है| साथ ही पिछले तीन दिनों से पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय नियंत्रण रेखापर भारतीय सेना बेवजह गोलीबारी कर रही है, यह कहकर इसके विरोध में भारतीय राजनयिक अधिकारियों को समन्स दे रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.