पतियाला जेल से भागा आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार

नवी दिल्ली: पतियाला के नाभा जेल से भागा, ‘खलिस्तान लिब्रेशन फ्रंट’ (केएलएफ) इस आतंकी संगठन के सरगना हरमिंदर मिंटू को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है| लेकिन मिंटू के साथ भागे अन्य पाँच आतंकवादियों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है|

montu- आतंकी

रविवार को मिंटू के साथ पाँच आतंकवादी नाभा जेल से भागे थे| इस बेहद कड़ी सुरक्षावाली जेल से खतरनाक कैदियों के पलायन की वजह से, पंजाब के चुनाव की सुरक्षा का सवाल पैदा हुआ था| इस घटना के चौबीस घंटों में, जेल को तोड़ने की साज़िश के सिलसिले में काफ़ी चौका देनेवाली जानकारी सामने आ रही है| यह साज़िश गुरप्रीत शेखॉन इस गँगस्टर का बायाँ हाथ माना जानेवाला परमिदर सिंग पांडा और प्रेम लाहोरिया ने रची थी| मिंटू के साथ गुरप्रीत और लाहोरिया का संबंध भी खलिस्तानी आतंकवादियों के साथ जोड़ा जा रहा है| आतंकवादी गतिविधियों के लिए गुरप्रीत पैसा देनेवाला था, ऐसी जानकारी सुरक्षा यंत्रणा को मिली थी|

पाकिस्तानी खुफ़िया एजन्सी ‘आयएसआय’ फिर से खलिस्तानवादी आतंकी संगठनों को अपने हाथ में लेकर पंजाब अशांत करने की फिराक्त में है, ऐसे दावे किए जा रहे थे| इस वजह से, मिंटू के भागने के बाद सुरक्षायंत्रणा काफी चौकन्नी हुई थी| इस घटना को १२ घंटे बीतने से पहले, यह साज़िश रचनेवाले गुरप्रीत को उत्तरप्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया गया है| इस कारण, मिंटू और भागे हुए अन्य कैदियों तक सुरक्षायंत्रणा जल्द ही पहुँचेगी ऐसा विश्‍वास जताया जा रहा है|

मिंटू को दिल्ली से सोमवार को सुबह गिरफ्तार किया गया| पुलीस से छिपने के लिए उसने अपनी दाढी और मुँछ काटी थी| लेकिन खुफिया एजन्सी को मिली जानकारी पक्की होने की वजह से, हुलिया बदलने के बाद भी मिंटू पकडा गया है| वहं दिल्ली से गोवा भागने की तैयारी में था, ऐसी जानकारी सामने आ रही है|

जेल से भागने के बाद मिंटू दिल्ली में कैसे पहुँचा, यहाँ पर वहं किससे मिलने आया था, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है| सुरक्षायंत्रणा मिंटू से कड़ी पूछताछ कर रही है|

इसी दौरान शामली में गिरफ्तार किए गए, इस जेलब्रेक की साज़िश के सरगना परमिंदर सिंग के पास बड़े पेमाने पर हथियार मिले हैं, ऐसी खबर है| इस वजह से, गुरप्रीत और उसके साथीदारों को जेल से भगाने की साज़िश क्यों रची गई, इसका जवाब सुरक्षायंत्रणा ढूँढ़ रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.