दक्षिण कोरिया में ‘थाड’ तैनात करने के बाद चीन की अमरीका को चेतावनी

बीजिंग/सेऊल, दि. ८ : ‘दक्षिण कोरिया में ‘थाड’ प्रक्षेपास्त्रभेदक यंत्रणा तैनात करते हुए अमरीका बड़ी गलती कर रही है| अमरीका ‘थाड’ की यह तैनाती तुरंत रोक दें, वरना अमरीका को गंभीर नतीजे का सामना करना पड़ेगा’, ऐसी धमकी चीन ने दी| दो ही दिन पहले उत्तर कोरिया ने बॅलेस्टिक प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण करते हुए पूर्व एशिया का तनाव बढाया था| उसके बाद दक्षिण कोरिया में ‘थाड’ तैनात करते हुए अमरीका ने, हम चीन के विरोध की परवाह नहीं करते, यह दिखा दिया है | उसपर चीन की तीव्र प्रतिक्रिया आयी|

दक्षिण कोरिया में ‘थाड’बुधवार के दिन चीन के विदेशमंत्री ‘वँग यी’ ने अमरीका, दक्षिण कोरिया को कड़ी चेतावनी दी और उत्तर कोरिया को धमकी दी| कोरियन क्षेत्र में संकट की छाया मँड़रा रही होने की चिंता चीन के विदेशमंत्री ने पत्रकारों के सामने जतायी|  ‘उत्तर कोरिया ने आंतर्राष्ट्रीय विरोध को नज़रअंदाज़ करते हुए, बॅलेस्टिक प्रक्षेपास्त्र समेत परमाणु परीक्षण करके अपने ऊपर एक बड़े संकट को न्योता दिया है’ ऐसी आलोचना ‘यी’ ने की| उत्तर कोरिया अपने परीक्षण रोककर चर्चा में शामिल हो जायें, ऐसा आवाहन उन्होंने किया|

इसी दौरान, ‘अमरीका और दक्षिण कोरिया का युद्धाभ्यास उक़सानेवाला है| इस युद्धाभ्यास के कारण कोरियन क्षेत्र का तनाव भी बढ़ रहा है’ ऐसा दावा चीन के विदेशमंत्री ने किया| इस तनाव को यदि कम करना है, तो उत्तर कोरिया अपना परमाणु कार्यक्रम रोक दें और अमरीका-दक्षिण कोरिया भी युद्धाभ्यास बंद करें, ऐसा आवाहन विदेशमंत्री ‘यी’ ने किया| साथ ही, ‘अमरीका और उत्तर कोरिया, ये आमनेसामने से तेज़ी से दौडते आनेवाली दो ट्रेनों के समान हैं, जिनमें से कोई भी पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है| ऐसी ही परिस्थिति रही, तो दोनों की टक्कर हो जायेगी’ ऐसी चेतावनी विदेशमंत्री यी ने दी|

सोमवार के दिन उत्तर कोरिया ने लगातार चार बॅलेस्टिक प्रक्षेपास्त्रों का परीक्षण किया था| इनमे से तीन प्रक्षेपास्त्र जापान के सागरी इलाके में गिर गये| इस परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया ने, ‘यह परीक्षण अर्थात अमरीका को दी गई चेतावनी थी’ ऐसा घोषित किया था| जंग के दौरान जापान स्थित अमरीका के सैनिकी अड्डे को लक्ष्य बनाने का अभ्यास इस प्रक्षेपास्त्र के परीक्षण द्वारा किया गया’ ऐसा उत्तर कोरियन सरकार के मुखपत्र ने प्रकाशित किया था|

उत्तर कोरिया की इस चेतावनी के कुछ ही घंटों में अमरीका के ‘पॅसिफिक कमांड’ सेंटर ने दक्षिण कोरिया में ‘थाड’ लाने की घोषणा की| अमरीका की सेना के भारी सेनामालवाहू विमान से ‘थाड’ प्रक्षेपास्त्रभेदक यंत्रणा को  दक्षिण कोरिया में उतारा गया, ऐसी जानकारी अमरीका के कमांड ने दी| इसमें ‘थाड’ द्वारा प्रक्षेपित किये जानेवाले प्रक्षेपास्त्रों का भी समावेश होने का दावा सूत्रों ने किया है| इस वर्ष के अगस्त महीने में अमरीका यह यंत्रणा दक्षिण कोरिया में तैनात करनेवाली थी| लेकिन उत्तर कोरिया के परीक्षण के बाद कुछ ही घंटों में अमरीका की यंत्रणा दक्षिण कोरिया में दाखिल हुई| अमरीका की ‘थाड’ यंत्रणा हमारी संप्रभुता और सुरक्षा को चुनौती दे रही है, ऐसा इल्ज़ाम चीन लगा रहा है| साथ ही, थाड़ की तैनाती करनेवाले दक्षिण कोरिया के खिलाफ व्यापारयुद्ध करने के संकेत चीन ने दिये थे|

चीन की सरकारी मीडिया इसके लिए चिनी नागरिकों को आवाहन कर, दक्षिण कोरिया के उत्पादनों का बहिष्कार करने की सिफ़ारिश कर रही है| यह बहुत ही संवदेनशील बात है, ऐसा कहते हुए दक्षिण कोरिया ने उसपर ऐतराज़ जताया| दक्षिण कोरिया के शेअर बाजारों पर भी इसका परिणाम दिखाई देने लगा है|

‘थाड’ की तैनाती को जवाब मिलेगा, ऐसी चेतावनी चीन द्वारा दी जाती है, फिर भी यह जबाब क्या होगा, यह चीन ने स्पष्ट नहीं किया| उत्तर कोरिया की सीमारेखा पर सेना तैनात की गयी है| यदि अमरीका और दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ सैनिकी कार्रवाई की, तो उस स्थिति में क्या करना है, इसकी पूर्वतैयारी चीन कर रहा है, यह इस तैनाती से स्पष्ट होता है| ‘चाहे कुछ भी हो, उत्तर कोरिया में अराजकता नहीं फ़ैलने देंगे, ऐसी घोषणा चीन ने की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.