इराक में लष्करी अड्डों पर हुए हमले तो सीर्फ शुरूआत है – हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्ला का बयान

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

बैरूत – ‘पिछले हफ्ते में इराक स्थित अमरिका के दो लष्करी अड्डों  पर ईरान ने किए मिसाइल हमलें, यह तो सीर्फ शुरूआत थी| अमरिका को लगाया जोरदार तमाचा था| अगले दिनों में अमरिका को भुगतनी होगी, उसका वह पहला स्तर था’, यह इशारा हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्ला ने दिया| अमरिका की तरह इस्रायल पर भी हमलें किए जाएंगे, यह ऐलान नसरल्ला ने किया|

लेबनान की राजधानी बैरूत के एक बंकर में चित्रित किया नसरल्लाह का ९० मिनिटों का वीडियो रविवार के दिन हिजबुल्लाह समर्थकों को दिखाया गया| इसमें नसरल्लाह ने खाडी क्षेत्र से अमरिकी सेना पीछे हटें, यह इशारा दिया है| ‘अमरिका ने खाडी क्षेत्र में बनें अपने लष्करी अड्डे, सैनिक अफसर और युद्धपोत हटाए और खाडी क्षेत्र छोड कर चले जाए| इस वापसी के लिए अमरिका के सामने दो विकल्प है| एक तो अमरिकी सैनिक अपने आप चलतें बनें या कफन में जाने की तैयारी रखें’, यह धमकी हिजबुल्लाह के प्रमुख ने दी है|

तभी, ‘कासेम सुलेमानी की हत्या का इन्तिकाम लेने के लिए खाडी क्षेत्र में मौजुद ईरान से जुडे गुटों को हरकत में आने की, नया संघर्ष शुरू करने की, नए यूग का निर्माण करने के लिए यही अवसर है’, इन शब्दों में नसरल्लाह ने ईरान से जुडे गुटों को उकसाया है| इसी बीच सुलेमानी की हत्या के बाद खाडी क्षेत्र में बने तनाव में बढोतरी हुई है और लेबनान-इस्रायल की सीमा के निकट बडी मात्रा में लष्करी गतिविधियां शुरू है| किसी भी क्षण इस क्षेत्र में बडा संघर्ष शुरू होने का डर अंतरराष्ट्रीय विश्‍लेषक व्यक्त कर रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.