इराक में सरकार के विरोध में तीव्र प्रदर्शन – सरकारी कर्मचारियों ने शुरू किया हडताल

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबगदाद: प्रधानमंत्री अदिल अब्दुल महदी के प्रशासन के विरोध में इराकी जनता ने शुरू किए हुए प्रदर्शन रविवारी तीव्र हुए| इसी बीच इराकी सुरक्षा यंत्रणाओं ने किए गोलिबारी में एक प्रदर्शनकारी की मौत हुई है और अन्य ३० से अधिक लोग जख्मीं हुए| इससे गुस्सा हुए प्रदर्शनकारियों ने तिग्रीस नदीपर पर बना तिसरें अहम पूल पर कब्जा करके राजधानी बगदाद के ग्रीन झोन की दिशा में अपना रुख मोडा है| इसी बीच सरकारी कर्मचारी और स्कूलों ने बंद शुरू करके इन प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया है|

बढती बेरोजगारी, नागरी सुविधाओं की किल्लत, भ्रष्टाचार और आर्थिक विषमता की पृष्ठभूमि पर अक्टुबर महीने से इराक में सरकार के विरोध में प्रदर्शन हो रहे है| इराक में महदी की सरकार बरखास्त करें, यह मांग प्रदर्शनकारी कर रहे है| साथ ही इराक की गतिविधियों में ईरान के बढते हस्तक्षेप पर भी इन प्रदर्शनकारियों ने आपत्ति जताई है| अबतक हुए प्रदर्शनों में ३२० लोग मारे गए है और इराकी सुरक्षा यंत्रणाओं ने प्रदर्शनकारियों पर गोलिबारी करने की घटना भी हुई है|

दो दिन पहले राजधानी बगदाद में प्रदर्शनकारी सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे और इसी बीच एक गाडी में बम धमाका हुआ| इस विस्फोट में जीवित हानी नही हुई है| पर, इस धमाके की वजह से सरकार के विरोध में बना असंतोष काफी बढा है| रविवार की सुबह से ही प्रदर्शनकारियों ने इराकी प्रधानमंत्री के दफ्तर और अहम प्रशासकीय इमारत होनेवाले अतिसंरक्षित ग्रीन झोन की दिशा में अपना रुख मोडा|

इराकी सेना की कार्रवाई की ओर ध्यान दिए बिना सैकडों प्रदर्शनकारियों ने रविवार की शाम तक तिग्रीस नदी पर बने तीनों पूलों पर कब्जा किया| इराकी जनता ने शुरू किए इन प्रदर्शनों को इराक के सर्वोच्च धर्मगुरू आयातुल्ला अली अलसिस्तानी ने समर्थन दिया है| साथ ही इड़ाक में सरकार विरोधी गुटों ने भी प्रदर्शनों का समर्थन किया है| इराक में अन्य व्यवस्था भी इन प्रदर्शनकारियों के समर्थन में खडी हुई है और सरकारी दफ्तर और स्कूलों में हडताल किया गया है| इस वजह से इराक में प्रदर्शनों का दायरा बढने के दावे हो रहे है|

इराक में ईरानी सेना प्रदर्शनकारियों की हत्या कर रही है ब्रिटीश विश्‍लेषक का आरोप

ईरान का नेतृत्व और ईरान की कुदस् फोर्सके प्रमुख जनरल कासेम सुलेमानी इराक में प्रदर्शनकारियों की हत्या करवा रहे है| ईरान ने इराक में किए इस हत्याकांड के कागज भी उपलब्ध है, यह आरोप ब्रिटीश विश्‍लेषख पैट्रिक कॉकबर्न ने किया है| इराकी प्रदर्शनकारियों पर की गई कार्रवाई के सबुत होते हुए भी अभी तक ईरान पर कार्रवाई नही की गई है, यह अफसोस कॉकबर्न ने व्यक्त किया|

इराक में पॉप्युलर मोबिलायझेशन फोर्सेस(पीएमएफ) इस ईरान से जुडी गुट के स्नायपर्स इराकी प्रदर्शनकारियों को निशाना बनाकर मार रहे है, यह आरोप कॉकबर्न ने इराक में वृत्तसंस्था से की बातचीत के दौरान किया| साथ ही ईरान के हस्तक्षेप के विरोध में शुरू हुए इन प्रदर्शनों को प्रसिद्धी ना मिले, इसी लिए ईरान ही इराक में मौजूद माध्यमों पर हमलें कर रहा है, यह आरोप भी उन्होंने किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.