अमरिका के ‘शटडाऊन’ का अवधि बढने के संकेत – नए वर्ष तक संसद का काम स्थगित

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंगटन – पिछले हफ्तें में अमरिकी संसद ने राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने रखी ‘मेक्सिको वॉल’ की मांग ठुकराने से निर्माण हुए ‘शटडाऊन’ का अवधि बढकर यह शटडाऊन अब अगले साल तक जारी रहेगा, यह स्पष्ट हुआ है| गुरूवार के दिन हुए संसद के सत्र का कामकाज अगले हफ्तें तक स्थगित करने का निर्णय हुआ है| इस वजह से ‘शटडाऊन’ का हल निकलने की आशंका खत्म हुई है| इस पृष्ठभुमि पर ट्रम्प इन्होंने अपनी भूमिका और भी आक्रामक की है और ‘मेक्सिको वॉल’ के लिए निधी प्राप्त नही हुआ तो अमरिका-मेक्सिको सीमा बंद करने की चेतावनी दी है|

अमरिका में जनवरी २०१८ में हुए शटडाऊन का हल केवल ७२ घंटों में निकला था| लेकिन इस बार यह स्थिति नही है और ‘फेडरल स्पेंडिंग बिल’ मंजुरी के लिए नए वर्ष तक प्रतिक्षा करनी होगी, यह संकेत प्राप्त हुए है| इस वजह से आठ लाख से अधिक कर्मचारी बिना वेतन घर बैठने पर मजबूर हुए है| इन में अमरिका का कानून विभाग, अंतर्गत सुरक्षा विभाग का कुछ हिस्सा, राष्ट्रीय उद्यान और पर्यटन विभाग के कर्मचारियों का समावेश है|

कुछ दिनों पहले शटडाऊन पर हल निकले इस लिए राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ‘मेक्सिको वॉल’ के लिए रखी मांग की राशी कुछ हद तक कम कर सकते है, यह संकेत व्हाईट हाऊस के कार्यालयिन प्रमुख मिक मुलव्हैनी इन्होंने दिए थे| ट्रम्प इन्होंने रखी ५.७ अरब डॉलर्स की मांग और डेमोक्रॅट पक्ष ने मंजूर की १.३ अरब डॉलर्स की राशि से बीच की रकम तय करने के संकेत मुलव्हैनी इन्होंने दिए थे| लेकिन संसद स्थगित होने से ट्रम्प अपनी भूमिका कायम रखने की संभावना कम हुई है|

पिछले २४ घंटों में ट्रम्प इन्होंने सोशल मीडिया के जरिये फिर से ‘शटडाऊन’ का मुद्दा आक्रामकता से उपस्थित किया है और इसके लिए डेमोक्रॅट पक्ष को जिम्मेदार कहा है| यदि उन्होंने ‘मेक्सिक वॉल’ के लिए रखा प्रावधान मंजूर नही किया तो मै अमरिका-मेक्सिको सरहद बंद करूंगा, यह कडी चेतावनी भी उन्होंने दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.