‘साउथ चाइना सी’ की सुरक्षा के लिए अमरिका और समविचारी देश तैयार – अमरिकी पैसिफिक फ्लीट के कमांडर

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबैंकॉक/कौलालंपूर/टोकियो: ‘चीन से साउथ चायना सीकी सुरक्षा के लिए बढ रहा खतरा काफी गंभीर है और अमरिका और समविचारी देश इस क्षेत्र की सुरक्षा के लिए तैयार है, यह ऐलान अमरिकी पैसिफिक फ्लीट के वरिष्ठ कमांडर एडमिरल जॉन एक्विलिनो ने किया है| एडमिरल एक्विलिनो ने समविचार देशों के नाम घोषित नही किए है, फिर भी पिछले कुछ दिनों से जापान, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया इन देशों ने साउथ चायना सीसंबंधी चीन के विरोध में खुलेआम भूमिका अपनाई दिख रही है| अमरिका और जापान ने चीन के विरोध की परवाह किए बिना इस समुद्री क्षेत्र में अपनी हवाई एवं समुद्री गश्त जारी रखने का ऐलान किया है|

सिंगापूर की यात्रा कर रहे अमरिकी पैसिफिक फ्लीट के एडमिरल एक्विलिनो ने साउथ चायना सी में चीन की गतिविधियों पर आलोचना की| ‘साउथ चायना सीमें चीन ने स्थापित किए कृत्रिम द्विप और इस द्विपों का लष्करीकरण अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन होने की बात एडमिरल एक्विलिनो ने कही| पर, चीन से युद्ध करने के लिए अमरिका उत्सुक नही है, यह दावा एडमिरल एक्विलिनो ने किया है|

अमरिका और चीन में स्पर्धा हो रही है, यह सच्चाई है| पर, चीन के साथ युद्ध करने के लिए अमरिका उत्सुक नही है| जहां पर जरूरत है, वहां पर अमरिका चीन की सहायता करेगी| पर, जहां पर जवाब देना है, वहा अमरिका यकिनन चीन को जवाब देगी, यह इशारा एडमिरल एक्विलिनो ने दिया है| तभी साउथ चायना सी के मुद्दे पर अमरिका और समविचारी देश एक होने की बात अमरिका के वरिष्ठ नौसेना अधिकारी ने कही|

कुछ घंटे पहले अमरिका की पैसिफिक कमांड के वायुसेनाप्रमुख जनरल चार्ल्स ब्राउन ने भी साउथ चायना सी में अमरिका की हवाई गश्त शुरू रहेगी, यह स्पष्ट किया| अमरिका की हवाई गश्त रोकने के लिए चीन धमका भी रहा है| ऐसा होते हुए भी अमरिकी वायुसेना यहां से वापसी नही करेगी, यह जनरल ब्राउन ने स्पष्ट किया| फिलहाल अमरिका की लंबी दूरी तक गश्त करनेवाले पीविमान एवं यूऔर ग्लोबल हॉकड्रोन्स विमान इस क्षेत्र में गश्त कर रहे है| तभी जापान ने भी साउथ चायना सीमें अमरिका के साथ समुद्री गश्त करने के लिए हेलिकाप्टर वाहक युद्धपोत शामिल करने का ऐलान किया है| ‘साउथ चायना सीमें तैनाती करने के बाद जापान की विध्वंसक भारत के साथ समुद्री युद्धाभ्यास करने के लिए आगे बढेगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.