‘साउथ चाइना सी’ क्षेत्र में चीन ने अमरिका को जवाब देना जरूरी – चीन के विश्‍लेषकों का इशारा

Third World Warबोआओ: अगले कुछ वर्षों में ‘साउथ चाइना सी’ में बने तनाव में बढोतरी होती रहेगी| इस बढते तनाव के साथ अमरिकी युद्धपोतों की गतिविधियां भी इस क्षेत्र में तेज होगी| अमरिका का प्रभाव बढानेवाली इन गतिविधियों को जवाब देने के लिए चीन ने लष्करी गतिविधियां करना जरूरी है’, यह सूचना चीन के प्रमुख विश्‍लेषकों ने किया है| चीन के हैनान प्रांत में एक अभ्यास गुट के कार्यक्रम के दौरान बोलते समय चीन के लष्करी अधिकारी और विश्‍लेषक यह कह रहे थे|

साउथ चाइना सी, क्षेत्र, चीन, अमरिका, जवाब, जरूरी, विश्‍लेषकों, इशारापिछले वर्ष से अमरिकी नौसेना की ‘साउथ चाइना सी’ में गतिविधियां बढेगी यह दावा चीन की कम्युनिस्ट हुकूमत से जुडे ‘नैशनल इन्स्टिट्युट फॉर साउथ चाइना सी’ इस अभ्यास गुट के प्रमुख ‘वू शायकून’ इन्होंने किया| ‘समुद्री आजादी का मुद्दा आगे रखकर अमरिका इस समुद्री क्षेत्र में अपनी युद्धपोतों की गश्त में बढोतरी करेगी| इतने पर अमरिका रुकेगी नही, बल्कि ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया या जापान इन अपने मित्रदेशों को भी अमरिका ‘साउथ चाइना सी’ के समुद्री क्षेत्र में युद्धाभ्यास के लिए आमंत्रित करेगी या संयुक्त कृतीदल भी स्थापित करेगी’, यह चिंता शायकून इन्होंने व्यक्त की है|

साउथ चाइना सी, क्षेत्र, चीन, अमरिका, जवाब, जरूरी, विश्‍लेषकों, इशाराइस कार्यक्रम में मौजूद चीन के लष्कर के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस समुद्री क्षेत्र में अमरिका की बढती गश्त को जवाब देने की जरूरत होने की बात कही है| ‘साउथ चाइना सी’ में शुरू अमरिका की गतिविधियां बनाई योजना के नुसार है और चीन भी अमरिका को उसी की भाषा में जवाब दे, यह सुझाव कर्नल झाऊ बो इस चिनी अधिकारी ने रखा है| वही, ‘साउथ चाइना सी’ क्षेत्र में अमरिका और चीन की सेना में सीधे युद्ध नही होगा| लेकिन, दोनों देशों में छुपा युद्ध शुरू होगा, यह चेतावनी अन्य विश्‍लेषक ने इस कार्यक्रम के दौरान दी है| इसके पहले की बडी जंग भी ऐसी ही छोटे संघर्ष से शुरू हुई थी, इसकी याद इस विश्‍लेषक ने दिलाई है|

इस दौरान, ‘साउथ चाइना सी’ के संपूर्ण समुद्री क्षेत्र में चीन अधिकार जता रहा है| वही, वियतनाम, फिलिपिन्स, मलेशिया, ब्रुनेई और तैवान इन पडोसी देशों के अधिकारों पर हमला करके चीन इस समुद्री क्षेत्र का निवाला लेने की कोशिश कर रहा है, यह आरोप अमरिका कर रही है| साथ ही ‘साउथ चाइना सी’ का लष्करीकरण करके चीन इस समुद्री क्षेत्र पर कब्जा कर रहा है, यह आलोचना अमरिका कर रही है| तभी ‘साउथ चाइना सी’ के विवाद में अमरिका अपनी टांग न अडाए, यह कहकर चीन ने अमरिका को गंभीर परीणामों का इशारा भी दिया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.